नरसिंहपुर : जिले की ग्राम पंचायत कठौतिया के पंचायत भवन में मिशन शक्ति के सातवें सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को दहेज, बाल विवाह रोकने और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। महिलाओं को वन स्टाप सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर नरसिंहपुर की प्रशासक श्रीमती संध्या काले ने बताया कि कैसे हिंसा से पीड़ित महिलाओं को वन स्टाप सेंटर में एक ही छत के नीचे आश्रय, परामर्श, चिकित्सा, पुलिस सहायता कानून विधिक सहायता व अन्य आकस्मिक सहायता प्राप्त होती है। अब महिलाओं को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि महिलायें व बालिकायें सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 181, वरिष्ठ नागरिक हेल्प लाइन नम्बर 14567 और वन स्टाप सेंटर का दूरभाष नम्बर 07792- 350042 है। यह वन स्टाप सेंटर सातों दिन 24 घंटे खुला रहता है।
इस दौरान सरपंच श्रीमती अहिल्या बाई साहू, सचिव, ग्राम सहायक और ग्राम की महिलायें मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि जिले में हब फॉर एपांरमेंट ऑफ वुमैन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मोहिनी जाधव के मार्गदर्शन में 29 जुलाई से दो अगस्त तक मिशन शक्ति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिले में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।