जशपुरनगर : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छ०ग० शासन के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 के नागरिकों की जन समस्या के निराकारण किये जाने हेतु वशिष्ट कम्युनिटी हॉल में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक किया गया। शासन के द्वारा चलाई जा रही जन समस्या निवारण पखवाड़ा के संदर्भ में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, धनवंतरी योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजना महतारी वंदन योजना, आयोध्या घाम तिर्थि यात्रा योजना, विस्तरित जानकारी उपस्थित आम नागरिकों को प्रदान कि गई, एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में उपस्थित आम नागरीकों से अपील की गई की घरों के बाहर कचरा न फेंके, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई दीदीयों को गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग छाट कर देने तथा नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 28 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 16 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 9 आवेदन, विद्युत से 4 आवेदन, सफाई से 11 आवेदन, महतारी वंदन के 1 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 1 आवेदन, जलप्रदाय के 5 आवेदन, राशनकार्ड के 12 तथा जन्म-मृत्यू के 01 प्रकारण प्राप्त हुए है। प्राप्त शिकायत पर मुख्यनगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारीयों द्वारा तत्काल कार्यावाही करते हुए मौके पर ही 18 प्रकारण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विद्युत पोल में स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया। उक्त शिविर में महिला बाल विकास, श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे. जिला कलेक्टर द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास, छ.ग. विद्युत मण्डल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले कि सभी नगरीय निकायों में जशपुर नगर पालिका एवं नगर पंचायत कुनकुरी, कोतबा, बगीचा पत्थलगांव के शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गए है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव द्वारा आज प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के आयुक्तों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारीयों की विडिओं कान्फेस के माध्यम से जन समस्या निवारण पखवाड़ा कि समीक्षा कर शिविर में आयुस्मान कार्ड, श्रम कार्ड, आधार कार्ड, पी.एम स्वनिधि, पी.एम विश्वकर्मा योजना, जाति प्रमाण पत्र, नामान्तरण के आवेदन भी लेने के निर्देश दिये गए। शिविर में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव वसवराजू द्वारा शिविर में तहसीलदारों को भी उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिए।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में श्री राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय, अशिमा विश्वास उप अभियंता, श्री नवीन तिवारी उप अभियंता, टी.आर यादव, लेखपाल, श्री जगेशवर चौहान लोक निर्माण प्रभारी, सुरेन्द्र मिश्रा जल प्रदाय प्रभारी, प्रभात सिंन्ह, राजस्य प्रमारी, विमल तिर्की, श्री लिलेन्द्र प्रधान, श्री गणपत सिंह, श्री महेश्वर चौहान, श्री दिनेश सिंह, श्री भोला यादव, श्री शंकर यादव, सरोज भगत, संध्या, निर्मला मिज सहित निकाय के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित रहे।
जन समस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक निकाय के वार्डों में लगाई जावेगी, जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत एंव मांग हेतु आवेदन कर सकते है। दिनांक 31 जूलाई 2024 को वार्ड क्रमांक 05, 06 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन कव्वाली मंच, में किया जावेगा।