Home जशपुरनगर जशपुरनगर : “एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जशपुर में...

जशपुरनगर : “एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जशपुर में पौधा वितरण कार्यक्रम जारी, एक सप्ताह के भीतर 80 हजार से अधिक महिलाओं को दिए गए पौधे………………….

36
0
जशपुरनगर :  देश भर में  ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत  पौधा रोपण का कार्य किया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ में भी अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। राज्य सरकार की पहल पर लोग अभियान से जुड़कर अपनी सहभागिता निभा रहे है। जशपुर जिले में भी इसकी व्यापक तौर पर शुरुआत हो चुकी है। वही  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विगत दिनों  जशपुर में पौधरोपण महाभियान का शुभारंभ किया था। दुलदुला में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10 हितग्राही महिलाओं को अमरूद का पौधा व संदेश पत्र भेंट किया था । इसके पश्चात्  ‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जशपुर में पौधा वितरण कार्यक्रम जारी है। एक सप्ताह के भीतर 80 हजार से अधिक महिलाओं को पौधों का वितरण किया जा चुका है। यह सिलसिला लगातार जारी है, इसे लेकर हितग्राहियों में भी भारी उत्साह है।  जिले में कार्यक्रम के तहत महतारी वंदन की हितग्राहियों को 2 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जायेंगे। अभियान के तहत हितग्राहियों को पौधा वितरण करने टीम गांव-गांव पहुंच रही है । आज ग्राम पंचायत पैकू, केराडीह, दुलदुला  सहित अन्य ग्रामों में पौधे वितरित व संदेश पत्र भेंट  किए गए।
जिले में लगेंगे 2 लाख से अधिक पौधे
‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान के तहत जशपुर  जिले  में हितग्राहियों को 2 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जायेंगे। जिसके पश्चात पौधों का रोपण किया जाएगा। वही वन विभाग द्वारा वन और वनेत्तर क्षेत्रों में  पौधों का रोपण किया जा रहा है । इस अभियान के तहत कटहल, अनार, जामुन, बेर, तेन्दू, सीताफल, आम, बेल, शहतूत और गंगा ईमली जैसे फलदार पौधों का लघु वनोपज किया जाएगा। साथ ही औषधीय प्रजाति के पौधों जैसे हर्रा, पुत्रन्जीवा, आंवला, नीम, रीठा, चित्रक, काला सिरस और बहेड़ा आदि पौधों का रोपण किया जाएगा। जिले के  शहरी क्षेत्रों में छायादार प्रजातिओं के पेड़ लगाए जाएंगे, जिसमें बरगद, पीपल, मौलश्री, कदम, पेल्ट्राफार्म, गुलमोहर, करंज, अशोक और अर्जुन के पेड़ शामिल है। पौधा वितरण व पौधरोपण महाभियान को लेकर हितग्राहियों में भारी उत्साह देखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here