नरसिंहपुर : राज्य शासन के आयुष विभाग के निर्देशानुसार आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत मलेरिया से बचाव के लिए जिले के मलेरिया प्रभावित हाई रिस्क गांव में आयुष मलेरिया अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि वे मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता का ध्यान रखें। घर के कूलर, पुराने पड़े टायर आदि में पानी जमा न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, पानी के गड्ढे में केरोसिन या टिनोंफोर्स डालें, नीम का धुआं करें, फुल बाहों के कपड़े पहने, बुखार आने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की सलाह लें। दवाई का वितरण आयुष चिकित्सक आयुष कंपाउंडर आयुष महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आयुष दवा साज योग शिक्षक एवं सहायक के माध्यम से किया जा रहा है।
होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ- 200 की 6- 6 गोली मलेरिया से प्रभावित परिवार के प्रत्येक सदस्य को खिलाई जायेगी। नोडल अधिकारी डॉ. आरएन पांडे ने बताया कि हौम्योपैथिक औषधि के सेवन करते समय मुख को साफ रखें, दवाई खाने के 15 मिनिट पहले एवं बाद में कोई भी चीज न खाएं, दवाई को बच्चों की पहुंच से दूर रखें, दवाई खुशबूदार चीजों से दूर रखें, दवाई को फाइल्स के ढक्कन या चम्मच में लेकर सेवन करें, दवाई का सेवन हौम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से करें, मलेरिया के लक्षण बुखार आना, सर दर्द होना, उल्टी होना, ठंड लगना, चक्कर आना व थकान लगना बचाव के उपाय बताए गए। आयुष चिकित्सालय झिरना रोड डेडवारा, आयुष विंग नरसिंहपुर, सभी ब्लॉक के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा प्रतिदिन दवाई का वितरण किया जा रहा है।