नरसिंहपुर : केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में परिरूत्र बंदियों में छिपी हुई सृजनशीलता, सकारात्मक सोच, अनुशासन, खेल भावना एवं अच्छे स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मप्र भोपाल द्वारा परिवर्तन- प्रिजन टू प्राइड पहले के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मप्र भोपाल के मुख्य प्रबंधक श्रीकांत माधव विद्या और सदस्य श्री प्रशांत सिंह, श्री आलोक जैन श्री शुभम पांडेय द्वारा कार्यक्रम में खेल सामग्री प्रदाय की गई।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा बंदियों के मध्य सदभावनापूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जेल में निरूद्ध बंदियों के बीच कैरम, शतरंज, बॉलीबाल, एवं बैडमिंटन खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। नामांकित बंदियों को बाहरी कोच द्वारा खेल प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में श्री प्रशांत सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास एवं नवीन ऊर्जा उत्सर्जन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आयोजन में उपस्थित जेल अधीक्षक श्री अजमेर सिंह ठाकुर ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान उप जेल अधीक्षक श्री महेश प्रसाद टिकारिया, सहायक जेल अधीक्षक श्री एडवर्ड स्वामी, श्री आशीष खरे सहित सुरक्षा स्टॉफ मौजूद था।