नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मुख्य आतिथ्य में और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के विशिष्ट आतिथ्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के बालिका छात्रावास में मंगलवार को किया गया।
कार्यक्रम में वन मंडलाअधिकारी श्री लवित भारती, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार व्यौहार, प्रभारी नगर पालिका शिक्षा समिति श्रीमती रानी चौधरी, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, प्राचार्य श्री जीएस पटेल, पार्षद, बालिका छात्रावास अधीक्षिका एवं स्टाफ मौजूदा था।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अन्य अतिथियों और विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। इस दौरान पाम, नीम, आम, जामुन, अशोक सहित 50 पौधों का रोपण किया। प्रत्येक छात्रा को एक- एक पौधा आवंटित कर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी सौपी गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ हुआ। कलेक्टर श्री पटले ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि वे अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने की यात्रा में आने वाले उतार- चढाव को साझा किया। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि चाहे छोटे लक्ष्य हो या बड़े लक्ष्य सभी को पार करने के लिए मानसिक सुदृढ़ता जरूरी है। साथ ही अपने ज्ञान को अद्दतन रखने के लिये समाचार पत्र व पत्रिकाओं को हमेशा पढ़ते रहें।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने यूपीएससी व पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के तरीके बताये। वन मण्डल अधिकारी श्री लवित भारती ने छात्राओं के उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने कहा कि आपके अंदर जो प्रश्न हैं, उन्हे हमेशा साझा करें। हमारे उत्तर आपकी समस्या का सामधान हो सकते हैं। संस्था प्राचार्य श्री जीएस पटैल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में छात्रा सोनम जाटव द्वारा कविता गायन, शिवानी पटवा, श्रेया पटवा, पलक राय, रोशनी कुशवाहा, भूमिका सैयाम, अभिलाषा मरावी ने हाथ से बने हुए कार्ड व पेटिंग प्रदान किये। कार्यक्रम में आभार प्राचार्य श्री जीएस पटेल ने किया।