नरसिंहपुर : “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण के संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ज़िला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रारंभ किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा यह अभियान एक जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नरसिंहपुर जिले को 10 लाख 74 हजार 450 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभागों को पौधारोपण करने के दायित्व सौंपे गये हैं।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभागवार अधिकारियों से चर्चा कर पौधरोपण की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लक्षित पौधरोपण के अंतर्गत प्रत्येक दिन 15 हजार पौधे नरसिंहपुर जिले में रोपित किये जायेंगे। इसके लिए उन्होंने निर्देशित किया कि विभाग पहले से ही पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उन्हें लगाने के स्थान का चयन, गड्ढे, ट्रीगार्ड आदि की तैयारी कर लें। नगरीय निकायों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा निकायों की कॉलोनियों में भी पौधरोपण के लिए निवासियों को प्रेरित किया जा रहा है। सिटी फॉरेस्ट तैयार करने के लिए भी प्रोजेक्ट वन विभाग को तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तरह सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि वे अभियान में स्थानीय समुदाय, आमजनों की सक्रिय सहभागिता की जाए। उन्हें आमंत्रित कर उनके द्वारा पौधरोपण कराया जाए। पौधरोपण के लक्ष्य निर्धारित कर सामाजिक संस्थाओं से समन्वय कर पौधरोपण कराएं। ऐसे सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी जहां बाउंड्रीवॉल हैं, अपने परिसर में पौधरोपण करें।
पौधों को रोपने के साथ उनकी सुरक्षा भी बेहद ज़रूरी
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि पौधरोपण का अभियान केवल सरकारी अभियान न होकर आमजन को जोड़कर चलने वाला अभियान बनाया जाए। जिले के सामाजिक संगठनों, स्थानीय समुदाय और आमजनों की इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की जाये। एक पेड़ मां के नाम अभियान में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि पौधे कम से कम तीन फीट हाईट के हो। साथ ही उन्हें लगाये जाने वाले गड्ढे डेढ़ फिट के हों। हमें केवल पौधरोपण ही नहीं बल्कि रोपे गए पौधों की देखभाल की भी जिम्मेदारी लेनी होगी।
वायुदूत एप में करनी होगी फोटो अपलोड
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बेहतर कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह अपील की है कि इस अभियान में प्रत्येक नागरिक भी अपने घरों में कम से कम एक पौधा लगायें एवं अन्य लोगों को प्रेरित करें। पौधरोपण के दौरान अपने परिजन के साथ फोटो सेल्फी लें। पौधरोपण की फोटो वायुदूत एप पर अपलोड की जायेगी।
इन विभागों को पौधरोपण के लिए दिये गये लक्ष्य
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को पौधरोपण के लिए लक्ष्य दिये गये हैं। इनमें वन विभाग को 4 लाख, नगरीय प्रशासन विभाग को एक लाख, एनटीपीसी को दो लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 60 हजार, रेशम विभाग को 50 हजार, पुलिस, राजस्व, कृषि, उद्यानिकी व चिनकी बोरास को 10- 10 हजार, जनअभियान परिषद को 30 हजार, शिक्षा विभाग व नेशनल हाईवे को 20 हजार, एनआरएलएम को 30 हजार, गन्ना विभाग को 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। इसके अलावा होमगार्ड, कोषालय, अन्य पिछड़ा वर्ग, खेल विभाग, केन्द्रीय विद्यालय, आईटीआई, नागरिक आपूर्ति निगम, स्टेट वेयर हाऊसिंग, उत्कृष्ट विद्यालय को 5- 5 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जेल विभाग, सहकारिता, खाद्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, लीड बैंक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को एक- एक हजार, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग एवं आबकारी विभाग को दो हजार, खनिज विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, एनव्हीडीए, पीजी कॉलेज एवं नेहरू युवा केन्द्र को 5 हजार, मंडी बोर्ड को 6 हजार एवं पशु चिकित्सा सेवायें को 3 हजार एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को 3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा एनआईसी, पेंशन, विपणन संघ, सांची दुग्ध, सैनिक कल्याण, जिला रोजगार अधिकारी, जिला योजना, विक्रय कर, स्टाम्प, श्रम विभाग, जनसम्पर्क, अक्षय ऊर्जा को 100- 100 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 5250 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जिले में इस वृहद पौधरोपण के कार्य की मॉनीटरिंग हेतु जिला समन्वयक जनअभियान परिषद नरसिंहपुर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम श्री मनेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। अनुविभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।