Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : ई स्कूटर के लिए अनुदान योजना……………

नरसिंहपुर : ई स्कूटर के लिए अनुदान योजना……………

36
0

नरसिंहपुर : भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के लिए भवन एवं अन्य संनिर्माण ई- स्कूटर के लिए अनुदान योजना चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य पंजीकृत भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों को उनके कार्यस्थल तक आवागमन के लिए ई- स्कूटर वाहन क्रय करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

      योजना अंतर्गत हितलाभ के लिए मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक वास्तविकता में निर्माण श्रमिक हो एवं 5 वर्ष तक सतत् रुप से वैद्य पंजीयन होना चाहिए। आवेदक द्वारा ई- स्कूटर क्रय कर मंडल के पोर्टल पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला श्रम कार्यालय में संपर्क कर सकते है। यह जानकारी श्रमपदाधिकारी नरसिंहपुर ज्योति पाण्डे दुबे ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here