Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : कलेक्टर सहित अधिकारियों ने सिंगरी नदी पुल के पास किया...

नरसिंहपुर : कलेक्टर सहित अधिकारियों ने सिंगरी नदी पुल के पास किया श्रमदान……………

31
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नरसिंहपुर में करबला स्थित झिरना के पास आयुष हॉस्पिटल के पीछे सिंगरी नदी पुल के पास साफ- सफाई कर श्रमदान किया। सफाई अभियान का आयोजन नगर पालिका नरसिंहपुर द्वारा किया गया। इस दौरान ज़िला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार,सीएमओ श्री नीलम चौहान,ज़िला अधिकारी- कर्मचारी और नगर पालिका का अमला मौजूद था।

      कलेक्टर ने कहा कि जलाशय में किसी प्रकार का कचरा नहीं करे। जलाशय के जल को साफ बनाए रखने के लिये पालीथीन का उपयोग नहीं करें तथा जल संवर्धन के लिये पौधारोपण करें। जलाशय को जीवंत मानकर उसकी स्वच्छता एवं संरक्षण का पूर्ण रूप से ध्यान रखें। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्त्रोतों को अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में स्थित नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू इस अभियान को 30 जून तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, तालाब एवं जल संरचनाओं के पुनर्जीवन व संरक्षण का कार्य स्थानीय, सामाजिक, अशासकीय संस्थाओं एवं जनभागीदारी के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें सभी लोग उत्साह एवं उमंग के साथ सहभागिता निभा रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here