नरसिंहपुर : राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश के परिपालन में दमोह जिले के जनशिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान संबंधी पांच दिवसीय प्रशिक्षण डाइट नरसिंहपुर में 24 जून से 28 जून तक आयोजित किया जा रहा है। पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में दमोह जिले के 106 जन शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता ज्ञान पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रदेश में कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के लिए मिशन अंकुर संचालित किया जा रहा है। नवीन अभ्यास पुस्तिकायें, पेडागाजिकल विकास के लिए तैयार शिक्षक संदर्शिका के विद्यालय स्तर पर सफल क्रियान्वयन के लिए जन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डाइट प्राचार्य डॉ. एमएस खान व प्रशिक्षण प्रभारी श्री संजय शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान संबंधी हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय पर जनशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में अंग्रेजी विषय में बीएसी श्री मनीष कटारे, व्याख्याता डाइट श्री शैलेश वर्मा, गणित विषय में सहायक प्राध्यापक डाइट श्री आरके यादव, व्याख्याता डाइट श्री डीके सेन व हिंदी विषय में व्याख्याता डाइट श्री जीएल उप्रेलिया, बीएसी श्री अरुण दुबे द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की सहभागिता के साथ प्रशिक्षित किया जा रहा है।