नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे के नेतृत्व में जिले में 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। अभियान के एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का संयुक्त दल घर- घर जायेगा। बाल्यावस्था में होने वाली बीमारियों का आंकलन कर इसकी रोकथाम के लिए उचित प्रबंधन करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य अमला घर- घर दस्तक देगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील पटैल को अभियान के नोडल अधिकारी होंगे। अभियान में बीमार बच्चों को चिन्हित करने के साथ उनको मुख्यालय तक लाने और इलाज कराने की पूरी व्यवस्था टीम द्वारा की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि अभियान के दौरान 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, समुदाय में बीमार नवजात और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रोटोकॉल आधारित प्रबंधन, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयु अनुरुप विटामिन ए अनुपूरण, सघन दस्त रोग पखवाड़ा आईडीसीएफ गतिविधि आयोजन जिसमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण के लिए ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुँचाना, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों (Birth Defects) एवं वृद्धि विलंब (Development Delay) की पहचान एवं उनका आरबीएस के कार्यक्रम से संबद्धीकरण करना।
5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों में श्रवणबाधिता एव दृष्टिदोष की पहचान व पुष्टि कर आरबीएस के कार्यक्रम में पंजीयन कर उपचारित कराना। समुदाय में समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना। एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन करना है। गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना और बच्चों में श्रवणवाधिता एवं दृष्टिदोष की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल। सीएमएचओ ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने 5 वर्ष के बच्चों का दस्तक अभियान में निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।