नरसिंहपुर, 23 जून 2024 को जिले के ग्राम लोलरी में प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग श्री उदय प्रताप सिंह ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोटेगांव में विधायक श्री महेन्द्र नागेश ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई।
जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे, सिविल सर्जन डॉ. मुकेश जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील पटैल ने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। जिले में यह अभियान 25 जून तक चलाया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षित टीम द्वारा बूथ, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहा, प्रायमरी स्कूलों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सुरक्षित करेंगे। एक भी बच्चा- एक भी परिवार न छूटे ऐसा प्रयास किया जा रहा है। मोबाईल दल घुमक्कड आबादी, बंजारा बस्ती, ईट भटटा, शुगर मिल, गुड भटटी, निर्माणधीन, मजदूर परिवार आदि सुदूर स्थलों में भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य भविष्य दिलाने में नहीं चूके। इस कार्य में स्वप्रेरित सम्मिलित हों और 05 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य पिलवायें।
सीएमएचओ डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 23 से 25 जून 2024 तक संचालित किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन के लिए 1269 बूथ, 35 मोबाईल टीम, 66 ट्रांजिट टीम सहित कुल 1377 टीम बनाई गई हैं। अभियान के दौरान 166958 बच्चों को पोलियों दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं।