Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : ज़िले में मनाया सामूहिक योग कार्यक्रम……………

नरसिंहपुर : ज़िले में मनाया सामूहिक योग कार्यक्रम……………

41
0

नरसिंहपुर, 21 जून 2024. को जिले के गोटेगांव एवं तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सीएम राइज विद्यालय में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संबंधित विधायक के मुख्य आतिथ्य और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

      सीएम राइज विद्यालय गोटेगांव में क्षेत्रीय विधायक श्री महेन्द्र नागेश के मुख्य आतिथ्य, श्री पंकज चौकसे, श्री अभिषेक पटैल, अधिकारियों व कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सामूहिक योग किया। विधायक श्री महेन्द्र नागेश ने कहा कि योग प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें। संस्कारित जीवन में योग का बहुत महत्व है। उन्होंने छात्र- छात्राओं को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।

      सीएम राइज विद्यालय डोभी में तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य व श्री अभिलाष मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक श्री पटेल ने कहा कि नियमित योग एवं प्राणायाम करने से शरीर स्वस्थ्य और निरोगी रहता है। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र- छात्राओं को योग प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया।

पहुंच मार्ग एवं मिनी स्टेडियम ग्राउंड का किया भूमिपूजन

      इस अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा स्वीकृत की गई 1.25 करोड़ रुपये की लागत की डोभी- गुटोरी पहुंच मार्ग से खुमेरखेड़ा पहुंच मार्ग एवं शिक्षा पब्लिक स्कूल के सामने 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम ग्राउंड का विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल द्वारा भूमिपूजन किया गया।

      इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटेल, डॉ. हरगोविंद पटेल, तेंदूखेड़ा नगर परिषद के अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा, श्री डालचंद पटेल, श्री संतोष पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना पटेल अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।

जिले के शासकीय विद्यालयों में “दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

      10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला परिवार, गणमान्य नागरिक, छात्र- छात्राओं द्वारा योग किया गया। प्राचार्य श्री रघुवीर सिंह लोधी द्वारा छात्र- छात्राओं को योग व प्राणायाम को जीवन में उसे साधना की तरह करते रहने का संदेश दिया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुराछ में शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा योग कर प्राचार्य विभा दुबे द्वारा युगपुरुष भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार “योग कर्मसु कौशलम्” अर्थात योग से कर्मों में कुशलता आती है। “अभय हो, वीर बनो और दुर्बलता का त्याग करो” उपनिषद की महान शिक्षा यही है का संदेश दिया। व्यायाम शिक्षकों द्वारा छात्र- छात्राओं को योग प्राणायाम से शारीरिक स्वास्थ्य लाभ  से अवगत कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here