Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : सिद्धबाबा झिरना में किया गया श्रमदान…………

नरसिंहपुर : सिद्धबाबा झिरना में किया गया श्रमदान…………

67
0

नरसिंहपुर : जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सिद्ध बाबा झिरना बाईपास रोड नरसिंहपुर में श्रमदान कर सफाई और सिल्ट हटाकर गहरीकरण का कार्य जनअभियान परिषद, स्थानीय प्रशासनिक अमले और आम नागरिकों द्वारा किया गया।

      श्रमदान पश्चात जिला समन्वयक जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने सभी को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जल स्रोतों की स्वच्छता, गहरीकरण, उनके पुनर्जीवन एवं पौधारोपण के लिए नियमित रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

      इस कार्य में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवांकुर संस्था ब्रह्मर्षि वशिष्ठ शिक्षण प्रशिक्षण एवं सेवा समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव (अंडिया) वार्ड विकास प्रस्फुटन समिति राजीव वार्ड एवं नरसिंह वार्ड, नवांकुर संस्था यू- साथी समिति नरसिंहपुर एवं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्वयं सेवकों व प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता दी।

      मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि यह अभियान जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से 16 जून 2024 गंगा दशहरा तक मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के समन्वय से सम्पूर्ण जिले कि सभी पंचायतों तथा नगरीय निकायों में चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान वर्षा जल के संग्रहण व संवर्धन के लिए कुआँ, तालाब, बावड़ियों, नदियों एवं अन्य जलस्रोत व संरचनाओं के संरक्षण व पुनर्जीवन के लिए कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं छात्र- छात्राओं तथा स्वेच्छिक संगठनों की सामुदायिक सहभागिता से किया जा रहा है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत बारहाबड़ा व ढाना में हुई साफ- सफाई व पौधरोपण

      जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले की विकासखंड चीचली की ग्राम पंचायत बारहाबड़ा एवं ग्राम पंचायत ढाना में साफ- सफाई व पौधरोपण किया गया। इसमें जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, जनशक्ति सेवा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजनों ने अपना सहयोग दिया।

      ग्राम पंचायत बारहाबड़ा के तालाब एवं ग्राम पंचायत ढाना में श्रमदान कर वहां की साफ- सफाई की गई। स्वच्छता अभियान चलाने के बाद पौधरोपण किया गया। इस दौरान बारहाबड़ा के सरपंच श्री रमाकांत बुधौलिया, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासनिक अमला, जनअभियान परिषद और ग्रामीणजन मौजूद थे।

ग्राम पंचायत जरजोला में हुआ पौधरोपण

      जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जगह- जगह पौधरोपण किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नरसिंहपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जरजोला में शांति धाम (मुक्ति धाम) में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने पौधों का रोपण किया। इस दौरान सरपंच श्रीमती जयंती जगदीश पटेल, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने पौधों का रोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here