कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत श्री राकेश साहू के मार्गदर्शन में विगत दिवस सोनहत तहसील के अंतर्गत ग्राम कटगोड़ी में शासकीय भूमि खसरा नम्बर 613 में रकबा 0.19 हेक्टेयर जो रास्ता मद की भूमि है। जिससे कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। ग्रामवासीयों के शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार सोनहत द्वारा राजस्व निरीक्षक, पटवारीयों की टीम गठित कर राजस्व अमला, पुलिस बल, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं ग्राम वासियों के सहयोग से अतिक्रमणकर्ता श्री सुरेंद्र, दादूराम, नन्हूराम, अर्जुन, विजेंद्र, राजेंद्र, सभी कटगोड़ी निवासी के द्वारा उक्त रास्ते मद की भूमि को सकरा कर दिया गया था जिसे उक्त टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसीलदार ने पटवारीयों को निर्देशित किया कि किसी भी ग्राम में सार्वजनिक स्थल पर जैसे सड़क रास्ता, स्कूल खेल मैदान, तालाब, गौठान, शमशान घाट का स्थान आदि स्थल पर अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल सूचना देना को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि पटवारी सूचना देने में विलंब करते हैं या उनके संज्ञान में आने के बाद भी अतिक्रमण कार्य जारी रहता है तो संबंधित के खिलाफ अनुशांसनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आने वाले दिनों में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाया जाएगा। जिससे शासकीय भूमि का संरक्षण किया जा सके एवं अवैध अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही में तेजी लाया जा सके।