नरसिंहपुर : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण व संवर्धन, जलाशयों, कुओं, बावड़ियों की साफ- सफाई व श्रमदान और पौधरोपण जैसे अनेक कार्य जिले में किये जा रहे हैं। जिले में यह अभियान जोर पकड़ा दिखाई दे रहा है। अभियान में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी, स्वयं सेवक संगठन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत की ग्राम पंचायत भैरोपुर के अंतर्गत आने वाले चौगान किले में राजा- महाराजाओं के समय की सदियों पुरानी बावड़ी की साफ- सफाई की गई। मानव श्रृंखला बनाकर 100 फिट गहराई से मलवे को निकाला गया।
इस दौरान एसडीएम कलावती ब्यारे, जनपद सीईओ श्री धनाराम उईके, वन विभाग व प्रशासनिक अमला, पटवारी, आरआई, जनअभियान परिषद, ग्राम पंचायत सरपंच श्री अभिषेक कौरव, जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था और ग्रामवासियों ने सदियों पुरानी बावड़ी की साफ- सफाई में अपना योगदान दिया।