छत्तीसगढ़ विधानसभा की चुनाव को लगभग चार-पांच महीने हो चुके है। जिसमें देखा गया है कि, जिनकी पढ़ाई लिखाई चैथी-पांचवी तक होई है वह भी विधानसभा चुनाव में खड़े हुए थे। उस समय विधानसभा चुनाव के दौरान घर-घर जाकर विधायकी के लिए वोट मांगे गऐ और वोटों के लिए तू मेरा दाई है तू मेरा भाई है यहां तक कि पैसे की भी लालच दिलाते थे। वही लोग आज छत्तीसगढ़ में विधायक बने बैठे है। अब विधानसभा चुनाव को लगभग चार माह हो चुका है। परंतु विधायक जनप्रतिनिधियों से अपने पैर पड़वा रहे है। यहां तक कि कोई भी जनता काम लेकर विधायकों के पास जाते है तो विधायक सुनने को तैयार नहीं। क्योंकि वह विधायक बन चुके है अब उनका मतलब निकल चुका है। लोगों में चर्चा है कि, इस चार महीनों में विधायको व मंत्रियों का लाखों रूपयों की बढ़ोतरी व शान-शौकत भी बदल चुकी है।
इसी संबंध में चुनाव के दौरान वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र के द्वारा एक वीडियों डाला गया था जिसमें यह दिखाया गया था कि, एक बार विधायक पैर पड़ेगा और पांच साल तक विधायक पैर पड़वायेंगे। आज यह साबित हो रहा है। वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र की टीम छत्तीसगढ़ में भ्रमण कर रही है। इसी टीम द्वारा यह बताया जायेगा कि, कितने साल और कितने महीनों में किस मंत्री ने और किस विधायक ने कितना शोषण किया ? नाम सहित बताया जाएगा।
वहीं मंत्रियों द्वारा अधिकारियों की स्थानांतरण के नाम पर लम्बी रकम वसूली की जायेगी। जिसका हेडिंग जनता सावधान और मंत्री हकलान होगा। जिससे विधायक और मंत्री सावधान हो जाए। नही ंतो टीम कहां से कहां तक निकाल ले जाऐगा। यह जनता के विचार के आधार पर है।