Home जशपुरनगर जशपुरनगर : पहाड़ी कोरवा परिवारों में महामारी की सूचना प्राप्त होते ही...

जशपुरनगर : पहाड़ी कोरवा परिवारों में महामारी की सूचना प्राप्त होते ही मेडिकल टीम पहुंचा ग्राम कुरहाटिपना, पहुंचकर सभी प्रभावितों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया…………..

30
0

जशपुरनगर : पहाड़ी कोरवा बस्ती कुरहाटिपना में निवासरत पहाड़ी कोरवा परिवारों में महामारी की सूचना प्राप्त होने पर  कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा ओंकार यादव को तत्काल प्रभावित ग्रामों में मेडिकल टीम भेजकर सभी प्रभावितों का मेडिकल चेकअप कराने एवं तत्काल उपचार कराने का निर्देश दिया गया। परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा के निर्देश पर अविलंब मेडिकल टीम कुरहाटिपना पहुंचकर सभी प्रभावितों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। मेडिकल टीम को ग्राम में कुल 38 लोग महामारी से प्रभावित मिले जिसमें से 20 मरीजों में दाद खाज खुजली की शिकायत पायी गयी तथा शेष 18 मरीजों में अन्य प्रकार की बीमारियां पायी गयीं। ग्रामवासियों  से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम जल बहाव झरिया में नहाने से दाद खाज खुजली होना बताया गया। मेडिकल टीम द्वारा सभी ग्रामवासियों को कम बहाव झरिया में स्नान नहीं करने की सलाह दी गयी साथ ही सभी प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर आवश्यक दवाएं स्थल पर ही प्रदाय की गयी । मेडिकल टीम को द्वारा अगले तीन दिवस तक सभी प्रभावितों का सुबह शाम लगातार स्वास्थ्य परीक्षण जारी रखने का निर्देश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा के द्वारा दिया गया है। मेडिकल टीम  द्वारा ग्राम के अन्य घरों में में घर-घर जाकर पूरे बस्ती के लोगों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली गयी। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा  सुनील लकड़ा को विकास खण्ड के सभी पहाड़ी कोरवा ग्रामों में अगले कुछ दिनों तक लगातार भ्रमण कर सभी पहाड़ी कोरवा परिवारों के स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त कर प्रभावितों का स्वास्थ्य जांच स्थल पर ही किया जाकर उन्हें आवश्यक उपचार तत्काल उपलब्ध कराने दवाइयां व अन्य आवश्यक सलाह दिये जाने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here