Home जशपुरनगर जशपुरनगर : लोकसभा निर्वाचन निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर कलेक्टर ने...

जशपुरनगर : लोकसभा निर्वाचन निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर कलेक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया…………….

35
0
निर्वाचन कार्य में मिले सहयोग के लिए आम मतदाताओं, प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

जशपुरनगर  :  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़  अंतर्गत जशपुर जिले के जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव तीनों विधानसभा  में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने सभी को हार्दिक बधाई दी है। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में मिले सहयोग के लिए आम मतदाताओं, प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। लोकतंत्र के इस पर्व में आम मतदाताओं की व्यापक तौर पर हिस्सा लिया। प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में पूरा सहयोग मिला। लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मीडिया की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। मीडिया प्रतिनिधियों से निर्वाचन में सकारात्मक सहयोग मिला। सुरक्षा बल के जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ मतदान कार्य संपन्न कराया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जवानों ने दिन-रात और कड़ी धूप और गर्मी में निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीम भावना से जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सजगतापूर्वक दायित्व निभाया।

कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, सभी सहायक निटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा एवं नियंत्रण से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, मतगणना कार्य में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं अन्य सभी जन को अच्छा कार्य करने के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here