कोरिया : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 मार्च 2024 को आयोजित प्राक्चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को शासन के निर्णय अनुसार पालक की सहमति से प्रवेश दिलाया जाना है। चयनित विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन कार्यालय आदिवासी विकास कोरिया एवं एमसीबी के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
चयनित विद्यार्थियों का काउंसलिंग 8 जून को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में आयोजित किया गया है। चयनित विद्यार्थी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे – जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, कक्षा 5वीं की अंकसूची के साथ नियत तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।