Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : गर्मी से बचाव के लिए एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस व 108...

नरसिंहपुर : गर्मी से बचाव के लिए एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस व 108 एम्बुलेंस में ओआरएस, जिंक एवं पानी की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण…………..

54
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे के मार्गदर्शन में जिले में संचालित एम्बुलेंस व 108 एम्बुलेंस वाहन में गर्मी से बचाव एवं लू ताप घात में तत्काल प्रभावित व्यक्ति व हितग्राहियों को उपचार के लिए ओआरएस पैकेट, जिंक की गोलियों, स्वच्छ पानी की उपलब्ध आदि का निरीक्षण किया।

      यह निरीक्षण जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में सिविल सर्जन सह चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश जैन एवं जिला एपीडिमियोलॉजिस्ट आईडीएसपी/ नोडल अधिकारी एनपीसीसीएचएच डॉ. गुलाब खातरकर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ऑन लाइनप लू- ताप घात की जानकारी के लिए प्रदान किये गये क्यूआर कोड के संबंध में भी जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here