नरसिंहपुर : प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कमल जोशी के मुख्यातिथ्य एवं श्री वैभव सक्सेना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में महिला सेल व पुरुष सेल में पृथक- पृथक लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने विचाराधीन बंदियों एवं दोषसिद्ध बंदियो को प्राप्त विधिक अधिकारों के संबंध में अवगत कराया। जिला प्राधिकरण नरसिंहपुर द्वारा बंदियों को नि:शुल्क प्रदान की जा रही विधिक सहायता पर चर्चा की। उन्होंने बंदियों को अवगत कराया कि लीगल एड क्लीनिक में जेल विजिटिंग लॉयर एवं पैरालीगल वालेंटियर नियुक्त रहेंगे जो विधिक सहायता प्रदान करने में सहायता करेंगे। बंदियों को स्वस्थ्य रहने एवं जेल में रहने के दौरान नया सीखते रहने की समझाईश दी और बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं एवं उन्हें दूर करने के लिए तत्काल संबंधितों को निर्देश दिये गये।
प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर महिला एवं पुरुष सेल व खुली जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान पाकशाला, अस्पताल, बैरक, मुलाकात कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया और जेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उप अधीक्षक जेल श्री नरेन्द्र व्यास, सहायक जेल अधीक्षक श्री संतोष हरियाल, श्री आशीष खरे एवं जेल स्टाफ व बंदीगण मौजूद थे।