Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…………..

नरसिंहपुर : एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…………..

44
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में पीएमश्री शालाओं के शिक्षकों का आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण आयोजित करने के‍ लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डाइट नरसिंहपुर में किया गया।

      उल्लेखनीय है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूली शिक्षा को मजबूती देने के लिए सरकारी पीएमश्री स्कूल ऐसे होंगे, जो ना सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर मजबूती से खड़े दिखेंगे बल्कि शैक्षणिक स्तर पर भी इनकी ऊंचाई देखने को मिलेगी।

      शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक अहम योजना अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए पीएमश्री शालाओं के शिक्षकों का आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डाइट प्राचार्य श्री एमए खान, प्रशिक्षण प्रभारी श्री संजय शर्मा एवं एपीसी श्री यजुवेंद्र सिलावट की उपस्थिति में डाइट नरसिंहपुर में किया गया।

      जिले की चयनित 8 पीएमश्री शालाओ से दो- दो शिक्षक एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विषयवार डीआरजी सम्मिलित हुए। कार्यशाला में शालाओं के शिक्षकों एवं डीआरजी द्वारा विषयवार कठिन बिंदुओं की पहचान कर उनके निवारण के लिए प्रारंभिक कार्य योजना तैयार की गई। आगामी प्रशिक्षण के लिए टीएलएम, पेडागॉजी, हैंड आउट आदि तैयार करने हेतु रणनीति तैयार की गई। 30 मई से एक जून तक तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण हेतु टीएलएम निर्माण, विषयवार हैंडआउट एवं उपचारात्मक शिक्षण हेतु रणनीति तैयार की जावेगी।

      कार्यशाला में डीआरजी श्री नीरज वाजपेयी, श्री बृजेश नेमा, श्री एचपी कोरी, श्री आरपी शर्मा, श्री देवेंद्र पटेल, श्री देवेंद्र ढिमोले, श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री राजा नामदेव, श्री अतुल शर्मा, श्री पूरन गोस्वामी, श्री अजय मेहरा, संगीता अवस्थी, श्री राजकुमार रानाडे, श्री एसएस पटेल व पीएमश्री के शिक्षकों ने सहभागिता दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here