Home समाज प्रशासन को आए से अधिक सम्पति की जाँच………..

प्रशासन को आए से अधिक सम्पति की जाँच………..

309
0

पटवारी गिरी में करोड़पति बनना हुआ आसान…….

जिला-कोरिया में पटवारी पद पर बलभद्र सिंह जो की अभी फिलहाल में बैकुण्ठपुर के पास के ग्राम सलका के निवासी हैं, और वर्तमान में बचरापोड़ी में पटवारी पद पर पदस्थ हैं, वहाँ के लोगों द्वारा बताया जाता है की पूर्व में वे प्रतापगढ़ के आस-पास के गाँव के निवासी रह चुके हैं, और वे कोरिया जिले में 10 से 15 वर्षों से निवास कर रहे हैं, इतने कम समय में इतना सम्मति बनाना भ्रष्टाचार का सबुत है, और कोरिया जिले के भोली-भाली जनता को ठगने लुटने का प्रमाण उनके द्वारा बनाया हुआ उनका महल दर्शा रहा है, चर्चा द्वारा पता चलता है की, उनके पास में एक ट्रैक्टर भी है, लोगों द्वारा बताया जाता हैं की वे पटवारी जहाँँ-जहाँ भी पदस्थ रहे वहाँ-वहाँ उनकी जमीन बनती चली गई, और कहा जाता है की वे सभी जमीनों को अपने पत्नी के नाम करा रखें हैं, और वे अपने निवास के गाँव के बहुत से लोगों का निजी जमीन को इधर से उधर कर रखा है, और कुछ जमीनों को अपने नाम व कब्जा में भी कर रखा है, जिससे वहाँ के ग्रामीणों को वर्तमान में परेशानी उठाना पड़ रहा है, ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया की पटवारी द्वारा राजकिय मार्ग के किनारे के सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिप्टिस का पौधा भी लगाया गया है, और उनसे किसी भी बातों कोई छेड़ता है तो, वे भारत सरकार द्वारा मिला लाईसेन्स आदिवासी एक्ट लगाने का धमकी देते हैं, जिसके कारण ग्रामीण उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं, गामीणों का कहना है की उनके यहाँ कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जाँच के लिए जाता है तो वह उनका ही बोली बोलता है, और बताया जाता है की लोगों द्वारा उनके खिलाफ प्रशासन को कई बार शिकायत भी किया गया है, पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, और तो और कोई जाँच भी नहीं हुआ है, जो की मीडिया के संदेह के दायरे में है, ग्रमीणों का कहना है की अगर उनका जाँच पड़ताल नहीं हुआ तो वे राजस्व मंत्री छ.ग.शासन रायपुर के पास जाऐंगे, प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों की जिनके पास आए से अधिक सम्पति है, उनकी जाँच करानी चाहीए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here