*🔅🎖मॉर्डन इंटरनेशनल स्कूल ” खुलरी में ” वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन🎖🔅*
*🔅विभिन्न विधाओं में पारंगत हुए विद्यार्थी,मंच पर दिखाई अपनी अपनी प्रतिभा..*🔅
*🌈🌴🌈संस्था ने पूर्व स्कूल की नीव रखने वाले शिक्षकों का किया सम्मान*🖊— शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद भी आवश्यक है।खेल कूद से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।बच्चों के अंदर निहित विभिन्न प्रकार की प्रतिभाएँ निखरकर सामने आती हैं। और पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में कुशल होने से आगे चलकर सेवा के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। इसी तरह के अनेक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए ग्राम खुलरी के मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में 30/12/2018 को से वार्षिक उत्सव fist Anual Day Celebration का आयोजन विद्यालय में आयोजित किया गया था जिसमे कुछ आउटडोर एवं कुछ इनडोर गतिविधियां शामिल रहीं। एक माह पूर्व से इस कार्यक्रम की तैयारियों पर फोकस किया जा रहा था,जिसका कल बड़े ही धूमधाम के साथ समापन हुआ। इस समर कैम्प में क्रिकेट,टेबिल टेनिस,शूटिंग,म्यूजिक डाँस, ताइकाण्डो आदि खेलों के माध्यम से विद्यार्थी को खेल के अलावा म्युजिक, डांस,ताइकाण्डो एवम देश प्रेम से ओतप्रोत विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गया, एम आई एस संचालक अंजलि/धनंजय पटैल ने बच्चों को खेल की बारीकियों से रूबरू कराया। समापन कार्यक्रम में सभी विधाओं में बच्चों के द्वारा इतनी शानदार प्रस्तुति दी गई कि देखने वाले आश्चर्यचकित रह गए। स्कूल के संचालक अंजली/धनन्जय पटैल ,एवम राघवेन्द्र पटेल,ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भरपूर प्रतिभा है जरूरत मंच की थी जो हम लगातार आप सबके सहयोग से दे पा रहे है। और हमारे शिक्षक जिस तरह पूरी लगन से बच्चों को सिखा रहे हैं वो वाकई काबिलेतारीफ है। हम दृढ़ संकल्पित की निकट भविष्य में बच्चों के लिए जो बेहतर से बेहतर होगा वो हम करेंगे। संस्था के प्राचार्य ए. के. सिंह ने बताया कि हमारे प्रतिभा बान बच्चों ने इतने कम समय में बहुत अच्छे से सीखा याद रहे,पिछले खेलों में संस्था के ने और जिला स्तर पर आयोजित स्पर्धा में 15 स्वर्ण पदकों के साथ 19 पदक अपने नाम कर प्रदेश स्तर पर खेलने की पात्रता हासिल की है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी एम आई एस. परिवार ने सम्मानित किया। कार्यक्रम समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित अतिथियों में मुख्य रूप से सोपास के सचिव श्री विक्रम सिंह राठौर, कोर्डिनेटर राजीव राजोरिया, वरिष्ठ शिक्षक रमेश शर्मा गाडरवारा, प्राइवेट संस्थाओं के प्राचार्य, संचालक के अलावा,अनुरुद्ध प्रताप, राजेन्द्र पटेल उप सरपंच खुलरी,धर्मेंद्र प्रताप, प्रितिराज बुंदेला, चंद्रशेखर पटैल, अशोक पटेल, सना खान,पत्रकार राजुकमार कौरव, तुलसीराम राठौर, सुधीर पटेल, शिवशंकर साहू,संजू पराशर, राघवेंद्र पटैल, देवेन्द्र पटेल,देवरी भगीरथ तिवारी करेली,अमित जैन,मनदीप चावड़ा करेली, बंटू साहू,असलम खान, प्रदीप कौरव बिलोनी,एवम कई ग्रामों से आए अभिभावक अपने बच्चों सहित सपरिवार उपस्तिथ रहे प्राचार्य संजय नेमा नरसिंहपुर,ने कहा कि ग्राम खुलरी में संचालक धनंजय पटैल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार वर्ष पूर्व बैग लेस, होमवर्क लेस डिजिटल क्लास रूमों से सुसज्जित सर्वसुविधायुक्त मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत करना अच्छा कदम रहा आज यहाँ बच्चों का सर्वांगीण विकास होता देख अच्छा लगा रहा है।एम आई एस स्टाफ,संचालक राघवेंद्र पटैल, व्यवस्थापक उमा कौरव, सुभम कौरब, अर्जुन सिंह, आनंद नेमा, दीनदयाल पटैल,आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन श्रीमती उमा कौरव,द्वारा किया गया।*