Home शिक्षा विधायक सुनीता पटेल ने सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए…….

विधायक सुनीता पटेल ने सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए…….

207
0

*विधायक सुनीता पटेल ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए*-:

#पुलिस विभाग द्वारा गस्त लगाई जाए।
#स्कूल,कॉलेज के आस पास असामाजिक तत्व खडें ना हो।
#एन टी पीसी एंव अन्य प्लाटों पर सभी जगह आये हुये वाहरी लोगों की मुशाफरी दर्ज कराएं।
#रेत खदानों का सीमांकन हो और बोर्ड लगें।
#जहाँ पोकलेन,जे सी वी खनन में चल रही है।उनको जप्त करें।
#खदानों अबैध बसुली करने बालों पर कार्यवाही हो

#अनेकों जगह हेंडपप सप्लाई बंद है।उनका जल्द से जल्द सुधार हो।

#सभी जगह के अधूरे पड़े सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो एवं कार्य प्रगति की सतत निगरानी कर जानकारी दे जाए।

#नगर पालिका,जनपद एंव सभी परिषद आवासों की किस्त जल्द से जल्द डाले।

#सफाई पर बिषेश ध्यान दे।नालीयों कि सफाई तो हो जाती है मगर कचरा रोड पर डाल दिया जाता है यह ना हो।

#गावों मे किसान बिजली से परेशान है।जहाँ जहाँ परेशानी है।उनमे जल्द सुधार करे।

#पाला प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे जल्द करे अधिकारी।
#सभी सोसायटी का सर्वे करें जिससे कि धान खरीदी मे किसानों को समस्या का सामना ना करना पडे।
#विजली विभाग के पास कॊई शिकायत आये तो उसका निराकरण तुंरत होना चाहिये।

#सिविल अस्पताल के पास का अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करे।

#बच्चों कि पड़ाई का सेलेवस जल्द पूर्ण करें। जिससे रिजेल्ट सही बन सके।

#जो शिक्षक समय पर स्कूल नही जा रहे है ,अधिकारी उनका निंलबन प्रतिबेदन प्रस्तुत करें।
#कोई भी विभाग मे हितग्राही शिकायत लेकर आता हे।उसका विभाग दो दिन मे निराकरण करें।

सभी बिभागों द्वारा किये कार्यो कि एक सूची विधायक को दें और सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर काम करें।
*अंत मे विधायक सुनीता पटेल ने सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नव गाडरवारा विधानसभा निर्माण में सहयोग की बात कही*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here