Home खेल राज्य स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में 15 मई को स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में...

राज्य स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में 15 मई को स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में होगा चयन…………

74
0

नरसिंहपुर : मुरैना जिले के अम्बाह में आगामी 22 से 26 मई तक आयोजित होने वाली 69 वीं राज्य स्तरीय पुरूष एवं महिला व्हालीबॉल प्रतियोगिता 2024- 25 के लिए नरसिंहपुर जिले की महिला एवं पुरूष वर्ग की टीम की सहभागिता के लिए टीम का चयन गुरूवार 15 मई को सायं 5 बजे स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में किया जायेगा।

      व्हालीबॉल जोनल सेक्रेट्री श्री मनीष कटारे ने बताया कि स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में जिले के महिला व पुरुष वर्ग खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तरीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय व्हालीबॉल टीम की चयन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी व्हालीबॉल कोच शाकिर हुसैन के मोबाइल नम्बर 7000012706, नवनीत पटेल के मोबाइल नम्बर 9575942444 एवं स्टेट रेफरी अभिनव चौकसे के मोबाइल नम्बर 9131346765 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here