Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : जैविक उत्पाद प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित…………..

नरसिंहपुर : जैविक उत्पाद प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित…………..

71
0

नरसिंहपुर : कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024- 25 के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र नरसिंहपुर में जैविक उत्पाद प्रशिक्षण के लिए 17 मई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिए आवेदक को न्यूनतम 10 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

      इस संबंध में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र नरसिंहपुर डॉ. विशाल मेश्राम ने बताया कि जैविक उत्पाद पर व्यवसाय करने के इच्छुक कृषक, बेरोजगार युवक- युवतियां एवं छात्र/ छात्राएं इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान आवास एवं भोजन व्यवस्था प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा की जायेगी। आवेदक अपना आवेदन के साथ 10 वीं की अंकसूची, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नम्बर एवं पासपोर्ट साईज की फोटो जमा करनी होगी। आवेदन प्राप्त उम्मीदवारों का चयन प्रथम आओ- प्रथम पाओं के आधार पर किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को 20 मई तक उनके मोबाईल नंबर पर सूचित किया जायेगा। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 7879626764 पर संपर्क किया जा सकता है।

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 20 मई को

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता मे राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 20 मई को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जायेगी। यह जानकारी डिप्टी कलेक्टर नरसिंहपुर ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here