Home राजस्थान राजस्थान : शादी में दाढ़ी रखकर आने पर देना होगा 21 हजार...

राजस्थान : शादी में दाढ़ी रखकर आने पर देना होगा 21 हजार रुपए का जुर्माना, इस समाज ने लिया निर्णय……….

67
0

राजस्थान : धाकड़ समाज 108 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने जा रहा है। कोटा में नागर धाकड समाज की पंचायत के पंच पटेलों ने एक अनूठा निर्णय लिया है। जिसमें अगर कोई दूल्हा दाढ़ी रखकर आया तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसे फरमान कहें या समाज में व्याप्त कुरीति को दूर करने की बात हो, लेकिन समाज ने  इस निर्णय को लिया है। पंचायत यह भी निणर्य कर सकती है कि अगर दूल्हे के दाढ़ी हुई तो मौके पर ही नाई की व्यवस्था कर दाढ़ी को कटवाया जाएगा। यह कहा जा सकता है कि शादी में दूल्हे को दाढ़ी बना कर आने पर ही शादी में प्रवेश दिया जाएगा।

दरअसल, 16 मई को अखिल नागर चाल धाकड़ समाज 108 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें इस तरह का निणर्य लिया गया कि कोई भी दूल्हा दाढ़ी में नहीं आ सकता, उसे दाढ़ी बनाकर ही आना होगा, अगर दूल्हे के दाढ़ी हुई तो 21 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में निर्धन परिवार के लोग ज्यादा आते हैं, ऐसे में जिस तरह से सोशल मीडिया पर देखकर लोग दाढ़ी बढ़ा रहे हैं वह सभ्य समाज में ठीक नहीं लगती। ऐसे में 108 गांव के लोगों की पंचायत हुई जिसमें सभी की सहमति से यह निणर्य लिया गया कि 16 मई को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोई भी दूल्हा दाढ़ी में नहीं आ सकता, यदि आया तो 21 हजार का जुर्माना देना होगा। साथ ही बताया गया किनविवाह सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले वर-वधू के जोड़े की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 मई तक बढ़ाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here