Home चुनाव लोकसभा निर्वाचन 07 मई 2024 : जशपुर जिले के मुख्य और ताजा...

लोकसभा निर्वाचन 07 मई 2024 : जशपुर जिले के मुख्य और ताजा समाचार…………

49
0
जशपुर मतदाताओं में भारी उत्साह, मतदान करने लगी लंबी लाइन
लोकसभा निर्वाचन 2024 जशपुर जिले के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है और लंबी-लंबी लाइनें लगने लगी हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा बल नजर रखे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों पर नजर रखे हुए हैं। सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान  होगा। मतदान प्रारंभ होते ही 85 वर्षीय श्रीमती विद्यावती ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
     लोकतंत्र के महापर्व में 07 मई को रायगढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जशपुर जिले के अंतर्गत विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव के 6 लाख 71 हजार 846 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पुरुष 330282, महिला 341545, थर्ड जेंडर 19 मतदाता है। सर्विस मतदाता 1839 है।
     जिले में 878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जशपुर विधानसभा 325,कुनकुरी विधानसभा 278, पत्थलगांव में 275 मतदान केंद्र है।प्रत्येक बूथ में 4 कर्मचारियों का दल है। इसके अलावा रिजर्व में भी मतदान दल हैं। जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई हैं। पेट्रोलिंग की टीम रहेगी। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गर्मी को देखते हुए  मंच बनाया गया है।
         जशपुर जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 878 है। 4366 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें सामान्य मतदान दलों की संख्या 3970 महिला मतदान केंद्र के लिए महिला मतदान दलों की संख्या 360 और दिव्यांग मतदान केंद्र के लिए मतदान दलों की संख्या 36 है। साथ ही बीस प्रतिशत मतदान कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। सेक्टर ऑफिसर 160 एवं माइक्रो आब्जर्वर 151 की भी ड्यूटी लगाई गई है।
    संगवारी मतदान केंद्र तीनों विधानसभा के लिए 10-10, युवा मतदान केंद्र 5-5, महिला पुरुष मतदान केंद्र 10 -10, आदर्श मतदान केंद्र 5-5, दिव्यांग मतदान केंद्र 1-1 मतदान केंद्र बनाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने कंट्रोल एवं कमांड सेंटर का  किया निरीक्षण,
तीनों विधानसभा में चल रहे गतिविधियों को निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए
निरंतर की जा रही है निगरानी
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए जिला कंट्रोल एवं कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू से संचालन के लिए जिला कलेक्ट्रेट के मंत्रणा सभा कक्ष में कमांड सेंटर तैयार किया गया है एवं शिकायतों के निवारण के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव के लिए वोटिंग टर्न आउट सेक्शन, मीडिया कमांड सेंटर वेब कास्टिंग तथा तथा शिकायत माउंटेनिंग कक्ष का निरीक्षण किया। जिसमें जिले के तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग लगभग अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने वेब कास्टिंग, मीडिया कमांड सेंटर एवं वोटिंग टर्न आउट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों से किए एवं निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
 जिला पंचायत सीईओ ने जिला कंट्रोल एवं कमांड सेंटर में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का निरंतर मॉनिटरिंग कर रहें है उन्होंने बताया कि मतदान केन्दों में मॉक पोल की प्राक्रिया पूर्ण कर मतदान प्रारंभ किया जा चुका है।
राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट गाईड के वालंटियर्से मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं की वोट डालने में कर रहें हैं सहायता, तीनों विधानसभा के कई मतदान केंद्रों में वालंटियर है तैनात
राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट गाईड वालंटियर्स मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं की मतदान करने में सहायता कर रहे हैं। तस्वीर में कुनकुरी विधानसभा के टांगरटोली मतदान केंद्र क्रमांक 131 में बुजुर्ग मतदाता की सहायता करते एन.एस.एस. के स्वयंसेवक देखे जा सकते है। एक और तस्वीर कुनकुरी से आ रही है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 134 गीधासांड में दो स्वयं सेवक बच्चियां बुजुर्ग महिला मतदाता की सहायता करती हुई दिखाई दे रही हैं। मतदान केन्द्र क्रमांक 66 खारीजरिया और मतदान केन्द्रों क्रमांक 147 दुलदुला में स्काउट गाइड के द्वारा बुजुर्ग महिला मतदाता की सहायता करते हुए ऐसी ही तस्वीरें आ रही है।
मतदाताओं में मतदान के प्रति सुबह से ही देखा जा रहा है भारी उत्साह,
मतदान केंद्र आरा-1 और आरा-2 में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से है संचालित
लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुका है। मतदाताओं में मतदान के प्रति सुबह से ही भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जिले के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है और लंबी-लंबी लाइनें लगने लगी हैं। मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान होगा।
            मतदान केंद्र आरा-1 और आरा-2 में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित है। मतदाता एक-एक करके मतदान के लिए आ रहे हैं। केन्द्र में मतदाता शांतिपूर्ण रूप वोट डाल रहे हैं।
 
बुजुर्ग महिलाएं उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रही हैं मतदान केन्द्र, 
92 वर्षीय फिलोमिन, 83 वर्षीय मरियम और 86 वर्षीय करूणा ने मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान
विधानसभा कुनकुरी के मतदान केन्द्र 40 प्राथमिक शाला जोकबहला पहुंचकर 92 वर्षीय महिला फिलोमिना तिर्की ने मतदान किया। तस्वीर में फिलोमिन तिर्की को व्हीलचेयर पर स्काउट गाइट की वॉलिंटियर मतदान केन्द्र ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं।
      जशपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पुरनानगर पहुंचकर 86 वर्षीय श्रीमती करूणा टोपनो और केन्द्र क्रमांक 252 फरसाबहार पहुंचकर 83 वर्षीय मरियम खलखो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान करने के बाद उंगली दिखाते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
निर्वाचन आयोग  के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को मतदान हेतु विशेष सुविधाएं दी जा रही है। जिससे उन्हें मतदान करने में कोई दिक्कत ना हो। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उददेश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है।
80 वर्ष से अधिक आयु के दंपत्ति लक्ष्मी पटेल और शकुंतला पटेल वोट डालने पहुंचे मतदान केन्द्र 
लोकसभा निर्वाचन 2024 में कई उत्साहित करने वाली तस्वीरे लगातार विभिन्न मतदान केन्द्रों से आ रही है। कुनकुरी विधानसभा के फरसाबहार के मतदान केन्द्र क्रमांक 251 में बुजुर्ग दंपत्ति वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे। लक्ष्मी पटेल और शंकुतला पटेल नाम के बुजुर्ग दंपत्ति की उम्र 80 वर्ष से अधिक है।
           लोकतंत्र के इस पर्व में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है। सभी को अपनी सहभागिता निभानी है। ऐसी ही एक तस्वीर कुनकुरी से आ रही है। जिसमें 70 वर्षीय निर्मल राम अपनी 65 वर्षीय धर्मपत्नी ललिता बाई के साथ वोट डालने पहुचे।
 
सुबह 9 बजे तक विधानसभा कुनकुरी में 20.03, जशपुर में 19.72 और पत्थलगांव में 17.73 प्रतिशत हुआ मतदान , जिले के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया है जारी  
लोकसभा निर्वाचन 2024 में विधानसभा चुनाव की तुलना में सुबह 9 बजे तक अपेक्षाकृत अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। गर्मी को देखते हुए मत डालने की होड आज सुबह से ही मतदाताओं के बीच रही। सुबह होते ही मतदाता लाइन लगाकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक कुनकुरी विधानसभा में 20.03 प्रतिशत, जशपुर विधानसभा  में 19.72 प्रतिशत और पत्थलगांव विधानसभा में 17.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी है।
 
 
कलेक्टर डॉ. मित्तल के निर्देश पर मतदान के लिए की गई है अनोखी पहल,
दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को मतदान केन्द्र तक निःशुल्क परिवहन के लिए की गई है मतदाता रथ की व्यवस्था 
लोकसभा चुनाव में बड़ी ही दिलचस्प और मोहित करने वाली तस्वीरे आज सुबह से ही आ रही है। लोकसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा वोट डालने में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए विशेष इंतजाम और सुविधाएं दी जा रही है। दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। विधानसभा कुनकुरी में ग्राम पंचायत गोरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 153, केन्दापानी और मतदान केन्द्र क्रमांक 172 में मतदाता रथ चलाया जा रहा है। परिवहन के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए गए आटो को मतदाता रथ का नाम दिया गया है। यह आटो मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। अधिक आयु वाले और चलने में अक्षम मतदाताओं को इसके उपयोग से वोट डालने में बड़ी सुविधा हुई है।
फर्स्ट युवा वोटर रूपाली, अंजू और अल्पना ने किया पहली बार मतदान
लोकसभा निर्वाचन 2024 में युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से युवतियॉ उत्साह के साथ वोटिंग कर रही हैं और अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बन रही हैं।
      जशपुर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-12 के मतदान केंद्र क्रमांक 154 केराकछार में फर्स्ट युवा वोटर अल्पना तिर्की ने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। फरसाबहार के मतदान केन्द्र क्रमांक 253 और 252 में ऐसे ही युवा मतदाता 19 वर्षीय अंजू खलखो और रूपाली तिर्की ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अंजू खलखो, रूपाली तिर्की और अल्पना तिर्की ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है और वे इसको लेकर काफ़ी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि उत्साह  के कारण वे प्रातः 7.30 बजे ही मतदान केंद्र पहुँच गए थे। पहली बार उन्हें अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने का अवसर मिला है। उन्होंने मतदान केंद्र में बने सेल्फी जोन में अपनी उंगली में लगी अमित स्याही दिखाते हुए फोटो भी ली जिसे वे सोशल मीडिया में वायरल भी करेंगी।
 
जिले में युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र भी बनाए गए,
युवाओं में दिखा उत्साह, सभी को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने को कहा
जिले के युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान करने हेतु जिले के तीनों विधानसभा में पांच-पांच युवा मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिले में तीन युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र संचालित है। इनमें जशपुर विधानसभा में मतदान केन्द्र 87-रायकेरा, 179-आस्ता-1, 108-आस्ता-2, 253-जशपुर-3, 274-जशपुर-22, कुनकुरी विधानसभा में मतदान केन्द्र 68-गड़ाकटा-1, 107-घुईटांगर, 145-बरपानी, 178-जबला, 278-लवाकेरा और पत्थगांव विधानसभा में मतदान केन्द्र 172-पत्थलगांव-1, 87-कांसाबेल-5, 92-लमडांड़, 113-गोढ़ी बी एवं 135-तमता-1 शामिल हैं। इन मतदान केद्रों में सभी मतदान दल के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड युवा है। जो मतदान संपन्न करा रहे हैं।
            स्वामी आत्मानंद जशपुर मतदान केन्द्र में सुबह ही मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। वोटर मतदान की कतार में खड़े नजर आए। युवा मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाए गए विशेष मतदान केन्द्र है। प्रवेश द्वार पर बैनर में मतदाताओं को प्रेरित करने वाले वाक्य मुद्रित किए गए है। युवा मतदाता इस प्रकार के केन्द्र में दूसरी बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। उनमें मतदान के प्रति काफी जोश देखने को मिल रहा है।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और एसपी शशि मोहन सिंह ने लाईन लगाकर किया मतदान
मतदान केन्द्र के सेल्फी जोन में ली सेल्फी
मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर और एसपी शशि मोहन सिंह ने परिवार सहित मतदान केन्द्र जनपद पंचायत जशपुर पहुंच कर मतदान किया। उन्होंने मतदान पश्चात् सेल्फी जोन में सेल्फी भी खिंचवाई और लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता पर उंगली दिखाते हुए प्रसन्नता जाहिर की।
          कलेक्टर ने मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में मतदान के लिए लगे मतदाताओं के साथ लाईन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सेक्टर अधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों की सहायता का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। वोट डालने के लिए इंदौर से आए एक परिवार को उन्होंने धन्यवाद भी दिया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया है।
पुलिस अधीक्षक शाशि मोहन सिंह अपनी पत्नी श्रीमती रेखा सिंह और बेटों के साथ वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे। साथ ही मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी उन्होंने लिया।
जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने धर्मपत्नी के साथ आज चुनाव के तृतीय चरण में मतदान केंद्र क्रमांक 266 जनपद पंचायत भवन जशपुर में पहंुच कर मतदान किया और मतदान केन्द्र में बने सेल्फी जोन में पत्नी के साथ सेल्फी ली।
       उल्लेखनीय है कि सीईओ श्री अभिषेक कुमार के द्वारा जिले भर में लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उददेश्य से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए गए हैं।
पारंपारिक परिधान में मतदान करने मतदान केन्द्र बगीया पहुंचा महिलाओं को समूह
आकर्षक आदर्श मतदान केन्द्र बगीया में बनाए गए हैं मोहक सेल्फी जोन
लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के तीनों विधानसभा में पांच-पांच आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। विधानसभा कुनकुरी के आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 45 बगीया में पारंपारिक परिधान में महिलाओं को समूह मतदान करने पहुंचा। आदर्श मतदान केन्द्र बगीया में निर्वाचन आयोग के द्वारा खास सजावट की गई है। मतदान केन्द्र बगीया का प्रवेश द्वार बांस से बने टोकनी, पंखे आदि से बनाया गया है। प्रवेश द्वार पर मोर पंख से सजावट की गई है।
 मतदान करने के पश्चात सेल्फी के लिए बनाए गए सेल्फी जोन भी मोहक लग रहे हैं। ढोल, सूपा, मयूर पंख, बांस से बनी आकृतियों से बनाए गए सेल्फी जोन में मतदाताओं के द्वारा मतदान करने के बाद सेल्फियॉ ली जा रही है।
100 साल के बुजूर्ग पहाड़ी कोरवा तेजन राम पहाड़िया और 95 वर्षीय महिला सुबासो ने    किया मतदान
102 वर्षीय मझियो ने भी अपने मत का किया प्रयोग 
जिले के तीनों विधान सभा में प्रातः 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया है। सबेरे 100 साल के बुजुर्ग पहाड़ी कोरवा तेजन राम पहाड़िया एनएसएस छात्र-छात्रों के साथ मतदान केन्द्र भितघरा पहंचे और मतदान किया। ऐसी ही तस्वीर मतदान केन्द्र पण्डरीपानी से आई है। जिसमें 95 वर्षीय पहाड़ी कोरवा महिला सुबासो मतदान करने पहुंची। तस्वीर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवक छात्राएं उन्हें व्हील चेयर पर ले जाती हुई दिखाई पड़ रही है। बुजुर्ग महिलाओं में वोट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वोट डालने के लिए 85 वर्षीय बसंती चौहान मतदान केन्द्र पण्डरीपानी पहुंची। मतदान केन्द्र भितघरा में 102 वर्ष की बुजुर्ग महिला मझियों नाग ने भी अपने मत का प्रयोग किया।
  मतदान करने आए इन बुजुर्गो का कहना है कि यह उनका कर्तव्य नहीं बल्कि उनका  धर्म है। इसे हर हाल में पूरा करना चाहिए। जब तक वे जीवित है इसका पालन करते रहेगें। उनका कहना है कि एक वोट भी निर्णायक हो सकता है। इसलिए समाज के हित के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
चलने में पूर्णतः असमर्थ 25 वर्षीय दिव्यांग केशव यादव मतदान करने पहुंचा बूथ
चुनाव को यूहीं नहीं लोकतंत्र कहा पर्व का जाता है। मतदाता इसमें अपनी भागीदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। चाहे वह युवा हो या वृद्ध या दिव्यांग। सभी को अपने मूल्यवान मताधिकार का प्रयोग करना है। दिव्यांगों का उत्साह भी देखते बन रहा है। ऐसी ही तस्वीर पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र मटपहाड़ से आ रही है। जिसमें 25 वर्षीय दिव्यांग युवा केशव यादव वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वोट प्रत्येक मतदाता की ताकत है। अपने मताधिकार का प्रयोग सभी को करना चाहिए।
 
कलेक्टर के निर्देश पर मतदान केन्द्रों में पिलाया जा रहा है शुद्ध पेयजल
लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। गर्मी के दिनों में डिहाइट्रेशन की समस्या आम होती है। इससे बचने के लिए कुछ अंतराल में पानी पीते रहना स्वास्थ्यवर्धक होता है।
          शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में ग्राम पंचायत तथा स्व सहायता समूहों की महिलाओं, समाजसेवियों, स्वयं सेवकों के द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कई मतदान केन्द्रों में प्याऊ भी बनाया गया है।
सेल्फी जोन में पहाड़ी कोरवा भी ले रहे हैं सेल्फी
लोकसभा चुनाव में मतदान करने के बाद सभी वर्गो के लोग सेल्फी जोन में जाकर सेल्फियॉ ले रहे हैं और सल्फीयों को सोशल मीडिया में टैग करते हुए मेरा वोट, मेरी ताकत, मैने भी मतदान किया, अब आपकी बारी जैसे संदेश लिखकर पोस्ट कर रहे हैं। सुबह से ही सोशल मीडिया में इस प्रकार की तस्वीरें लगातार आ रही है।
अब पहाड़ी कोरवा मतदाता भी सेल्फी लेने में दिलचस्पी ले रहे हैं। मतदान केन्द्र कादोपानी में 62 वर्षीय पहाड़ी कोरवा सागुराम अमिट स्याही लगी अंगुली दिखाकर सेल्फी ले रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में 48 वर्षीय पहाड़ी कोरवा महिला समरी बाई भी सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही है।
नव दंपति के जोड़े मतदान करने पहुंचे मतदान केन्द्र
किया मतदान, लिया सेल्फी और मतदान करने दिया संदेश
जशपुर विधानसभा के विकासखण्ड मनोरा में बनाए गए मतदान केन्द्र माडो पहुंचकर नव दंपति जोड़े योगेश खाखा पत्नी करिश्मा खाखा के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने सेल्फी  जोन में जाकर सेल्फी ली और सभी को मतदान कराने का संदेश दिया।
मरियमटोली माडो के रहने वाले योगेश खाखा 27 वर्ष के है, जबकि उनकी पत्नी करिश्मा 24 वर्ष की है। दोनों का विवाह हाल ही में हुआ है। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद उन्होंने पहली बार मतदान किया है। अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देकर वे बेहद खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को अपना वोट देना चाहिए। विकास और बेहतर समाज के लिए अच्छे प्रतिनिधि का चयन आवश्यक है जो मतदान के जरिये किया जा सकता है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here