Home मध्यप्रदेश नरसिंहपुर : यूसीमास स्टेट लेवल प्रतियोगिता में नरसिंहपुर का रहा बेहतर प्रदर्शन…………….

नरसिंहपुर : यूसीमास स्टेट लेवल प्रतियोगिता में नरसिंहपुर का रहा बेहतर प्रदर्शन…………….

21
0

नरसिंहपुर : यूसीमास अबेकस की 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल को द एमरल्ड हाईटस स्कूल राउ इंदौर के इन्डोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई। इंदौर में आयोजित यूसीमास स्टेट लेवल प्रतियोगिता में विजेता रहे जिले के बच्चों को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह ने बधाई दी और उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में नरसिंहपुर के अंश अबेकस एकेडमी से कुल 51 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें चार प्रतियोगी टाप फाईव, 13 प्रतियोगी मेरिट विजेता एवं 14 प्रतियोगी कांसुलेशन पुरुस्कार में सम्मानित हुए।

      उल्लेखनीय है कि यूसीमास अबेकस की 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल को द एमरल्ड हाईटस स्कूल राउ इंदौर के इन्डोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 200 यूसीमास केन्द्रों से लगभग 5000 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 5 से 13 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को 8 मिनिट में 200 सवालों को लिखित में हल करने का लक्ष्य था। जिसमें जोड़ना, घटाना, गुणा भाग के जटिल सवालों को हल करने का लक्ष्य था। विजेता रहे प्रतियोगियों को 28 अप्रैल को लाभ मण्डपम अभय खेल प्रशाल इंदौर में सम्मानित किया। विजेताओं को पुरुस्कार वितरण मलेशिया से आये यूसीमास के संस्थापक प्रोफेसर डॉ. डियो बांग, नीरज गोयल, श्रीमती अमृता गोयल द्वारा किया गया।

      नरसिंहपुर अंश अबेकस एकेडमी से कुल 51 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इनमें टाप फाईव में 4 प्रतिभागियों में अलग- अलग केटेगरी में हितांशी सोंधिया, अनिका हिरानी, शुभसिंह ठाकुर एवं रेयांश वासवानी रनर अप रहे। वहीं मेरिट में सुजीत पटैल, अनिका साहू, पार्थ बेलवंशी, युवम सिंह, प्रशंसा सोनी, यशवीं जाट, वरूण पराशर, देवांश पराशर, सानवी मेहरा, समर्थ रहेजा, ब्योम पटैल, ताशवी लूनावत ने स्थान प्राप्त कर ट्राफी जीती। कांसुलेश पुरुस्कार में 14 प्रतिभागियों को सम्मानित किया, जिसमें अवनी नेमा, भौमिक मेहरा, भुवनेश्वरी लोधी, दुरूव जटवानी, लक्ष्य रहेजा, लव्यांश लोधी, ओजस्वी जनौरिया, मानव चौधरी, पार्थ पटेल, सरस गढेवाल, शार्वी सोनी व यशराज यादव शामिल हैं।

      एकेडमी डायरेक्टर शोभा नागपुरे ने बेस्ट फेन्चाईची अवार्ड जीतकर नरसिंहपुर जिले को गौरवान्वित किया। ऐकेडमी डायरेक्टर श्रीमती शोभा नागपुरे एवं समस्त यूसीमास स्टाफ ने सभी विजेताओं को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here