Home मध्यप्रदेश नरसिंहपुर : पुस्तक मेले का आयोजन 8 मई को……………

नरसिंहपुर : पुस्तक मेले का आयोजन 8 मई को……………

36
0

नरसिंहपुर : राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व कलेक्टर के मार्गदर्शन में पुस्तक मेले का आयोजन 8 मई को एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में किया जायेगा। इस संबंध में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान- डाइट नरसिंहपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

      बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, एडीपीसी रमसा श्री अनिल व्योहार, समस्त विकासखंड के सहायक संचालक, शिक्षा विकासखंड अधिकारी और जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख मौजूद थे।

      एपीसी श्री यजुवेंद्र सिलावट ने मेले के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले का यह उद्देश्य है कि नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में क्रय किये जाने वाले पुस्तकें, यूनिफार्म, कॉपी, स्टेशनरी आदि उचित मूल्य पर सुलभ हो। प्रत्येक जिले में एक उपयुक्त स्थान पर तीन दिवसीय पुस्तक मेला यथाशीघ्र आयोजित किया जाये। मेले में पुस्तकों के प्रकाशकों, स्थानीय पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेताओं सह शैक्षणिक सामग्री तथा यूनिफार्म विक्रेताओं को आमंत्रित किया जाये। पुस्तक मेले में उपरोक्त सामग्रियों की उपलब्धता के बारे में अभिभावकों एवं छात्रों को सूचित किया जाये। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। अत: इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here