नरसिंहपुर : लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशन में जिले के सीएम राइज एसडीएम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचान कर उनकी रूचि को निखारने के लिए विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन शाला स्तर पर एक मई से 15 मई तक प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। समर कैम्प में गत वर्ष के अनुभव के आधार पर कुछ नये विचारों के साथ एक्सपीरियंशल कैम्प एवं एक्सप्लोरर कैम्प के अंतर्गत गतिविधयों का संचालन किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी ने विद्यालय स्तर पर निरीक्षण कर आयोजित गतिविधियों का जायजा लिया। इस 12 दिवसीय समर कैंप की गतिविधियों के क्रियान्वयन, रजिस्ट्रेशन एवं पालक सहमति पत्र, प्राचार्य द्वारा गतिविधियों की मॉनिटरिंग व समर कैंप के समापन समारोह संबंधी आवश्यक निर्देश दिये।
समर कैम्प में प्राचार्य श्री प्रभात मिश्रा ने बताया कि समर कैम्प में छात्र- छात्राओं द्वारा म्यूजिक, डांस, मधुबनी एवं शिल्पकला, थियेटर, केलीग्राफी- सुलेख की गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं।