Home चुनाव नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत, मुख्य और ताजा समाचार………….

नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत, मुख्य और ताजा समाचार………….

37
0

कलेक्टर ने किया एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण-

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के तहत नि:शुल्क उड़ान कोचिंग में बनाये गये एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण बुधवार को किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक, सोशल एवं प्रिंट मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।

      सहायक संचालक जनसंपर्क श्री राहुल वासनिक ने बताया कि अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा दैनिक समाचार पत्रों में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए भी पृथक से टीम कार्य कर रही है।साथ ही निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है।इस दौरान श्री अक्षय शर्मा,श्री प्रतीक लोधी,श्री सचिन पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

झिकोली चैक पोस्ट पर लगभग दो लाख रुपये की राशि ज़ब्त-

लोकसभा निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में एसएसटी द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।

      इसी क्रम में जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 121- गाडरवारा के अंतर्गत ग्राम झिकोली में बनाये गये एसएसटी चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग के दौरान बुधवार 3 अप्रैल 2024 को सफेद रंग की हुइंई कंपनी की वेन्यू माडल का वाहन क्रमांक एमपी 38 सीए 4097 में श्री साहब सिंह लोधी निवासी ग्राम बीन्झा पांजरा से एक लाख 94 हजार 900 रुपये नकद राशि जब्त की। जांच के दौरान उनके पास कोई वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं मिलने पर जप्ती की कार्यवाही की गई।

रंगोली, मेहंदी, दीवार लेखन, मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से मतदाता हो रहे जागरूक-

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मण्डला के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव में 19 अप्रैल को और नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

      मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से रंगोली, मेहंदी, दीवार लेखन, मानव श्रृंखला, रैली, विभिन्न स्तर की प्रतियोगितायें जैसी विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान महिलायें, छात्र- छात्रायें और अन्य नागरिकों इन गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।

महिलाओं ने मतदाताओं को दिलाई मतदान करने की शपथ-

      इसी क्रम में जिले की सभी विधानसभाओं में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं द्वारा नैतिक मतदान करने की शपथ ली गई और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के देव मुरलीधर वार्ड में महिलाओं द्वारा स्लोगन, गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चीचली जनपद पंचायत के ग्राम रायपुर में महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली, ग्राम रायपुर में महिला और पुरूष मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई और महिलाओं को गांव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

      इसी तरह जिले के ग्राम रायपुर में महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर घर- घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम बोहानी में महिलाओं ने मतदान करने और अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ ली। सांईखेड़ा विकासखंड के ग्राम भटेरा में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। ग्राम जमाड़ा, ग्राम तूमड़ा, विकासखंड करेली के ग्राम बरमानकलां और सांईखेड़ा विकासखंड के ग्राम गांगई में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मतदान करने की शपथ ली। इसके अलावा मेहंदी के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरक संदेश भी दिये।

मतदाता जागरूकता के तहत शासकीय स्कूलों में हुए विभिन्न कार्यक्रम-

      जिले के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला, रंगोली, स्लोगन, पोस्टर, मेहंदी आदि प्रतियोगितायें और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसापाला, बूथ क्रमांक 174 सालीचौका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहेटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारहाबड़ा, शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा, शासकीय हाई स्कूल कमोद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल और अन्य शासकीय स्कूलों में भी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मानव श्रृंखला, रंगोली, मेहंदी, रैली, पोस्टर आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here