Home पर्व उज्जैन : 51 लाख रुपये के नोटों से सजा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर……….

उज्जैन : 51 लाख रुपये के नोटों से सजा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर……….

43
0

उज्जैन : रतलाम की महालक्ष्मी मंदिर की तर्ज पर बड़नगर का महादेव मंदिर को भी 51 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया है। मंदिर का 51 लाख रुपए के नोटों की लड़ियां, हार और मुकुट से आकर्षक श्रृंगार किया गया है। इसमें एक से 500 रुपये तक के नोटों की गड्डियां शामिल हैं। ये रुपये व्यापारी यहां भगवान भरोसे छोड़े हुए हैं, क्योंकि इस मंदिर में न तो किसी पुलिस की तैनाती है और न ही कोई सुरक्षाकर्मी ही तैनात है। यहां लोगों के बीच भोलेनाथ का खौफ अस कदर है कि, यहां घुसने से भी चोरों के हाथ-पांव कांपने लगते है। बता दें कि, लक्ष्मी पूजन पर रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में भी कुबेर के दर्शन के मौके पर करोड़ों रुपए का श्रृंगार किया जाता है। बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित महेश ने बताया कि पहले मंदिर को फूलों से सजाया जाता था, लेकिन चार वर्ष पहले मंदिर समिति ने फूलों के मुरझाने पर फैसला लिया कि अब मंदिर का श्रृंगार नोटों से किया जाएगा। तभी ये सिलसिला शुरू हो गया। 2021 में 7 लाख, 2022 में 11 लाख, 2023 में 21 और अब 2024 में 51 लाख रुपये के नोटों से भगवान का श्रृंगार किया गया है। 14 मार्च को मंदिर का नोटों से श्रृंगार किया गया, जो 23 मार्च तक रहेगा। इसके बाद लोगों को उनकी राशि लौटा दी जाएगी। पंडित शर्मा ने बताया कि, महादेव मित्र मण्डली समिति के 25 से अधिक सदस्यों ने श्रृंगार के लिए दे 51 लाख रुपए दिए हैं। मंदिर 24 घंटे के लिए खुला रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here