जींद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। बुढ़ाबाबा बस्ती निवासी 24 वर्षीय चमन लाल, 23 वर्षीय सचिन तथा 24 वर्षीय विशाल सोमवार रात को किसी कार्य से ईक्कस गए हुए थे। रात को लगभग 11 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। भिवानी रोड-ईक्कस बाईपास पर बीड़ बड़ा वन के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।