नरसिंहपुर, 08 मार्च 2024. प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा में महाशिवरात्रि मेला पर्व का उद्घाटन किया। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् फ़ीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने देशवासियों व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने कहा डमरूघाटी समिति द्वारा आयोजित होने वाला यह मेला महाकोशल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। मेले के स्वरूप को और बेहतर व विस्तार करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में सरकार का भी सहयोग मिल सके इसके लिए मेले को ग़ज़ट नोटिफिकेशन में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब वे चांवरपाठा जनपद पंचायत के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने बरमान में 6 बार मेले का आयोजित करवाया था। उन्होंने बताया कि इस मेले में अन्य ज़िलों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस मेले का स्वरूप देखते ही बनता है। ठीक उसी तरह इस मेले को भी स्वरूप प्रदान किया जाएगा। अगले वर्ष से यह प्रयास किया जाएगा कि यहाँ आने वाले लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए विभाग की स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा गाडरवारा शहर को व्यवस्थित रूप से विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। गाडरवारा में स्टॉप डैम कम ब्रिज का भी प्लान किया जा रहा है, ताकि शहर में जल संचयन एवं संरक्षण किया जा सकें। गाडरवारा में शिक्षा एवं सड़कों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवकांत मिश्रा ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, श्री मिनेंद्र डागा सहित नगर पालिका के पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।