Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर : शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हेतु टीम भावना से...

जशपुरनगर : शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हेतु टीम भावना से कार्य करने के दिए निर्देश…….

42
0

जशपुरनगर : जिले के प्रभारी सचिव श्री अंबलगन पी. ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने पीपीटी के माध्यम से जिले की विकास कार्यों से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि शासन की योजनाओं का विभागों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन, वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि शुल्क वार्षिक स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य महतारी, सबकी जिम्मेदारी, नोनी रक्षा रथ, सशक्त जशपुर, श्रम वैन, पीएम आवास, महतारी वंदन योजना, पीएम जनमन योजना, न्योता भोज, शिशु संरक्षण माह, पीएम विश्वकर्म योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, अग्निवीर भर्ती, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड नवीनीकरण जैसे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में प्रभारी सचिव श्री अंबलगन पी.ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से बारी बारी से उनके विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को मोटिवेट करें जिससे जिले के अधिक से अधिक युवाओं का सिलेक्शन हो सके। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा। उन्होंने श्रमिक वैन के माध्यम से श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है वास्तविक श्रमिकों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाने कहा। उन्होंने जिन गांव एवं दूरस्थ बसाहतों में बिजली नहीं पहुंचा है वहां सोलर लाइट की व्यवस्था हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा की महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है, जो महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भरता के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस योजना की प्रदेश भर में शुरुआत की गई। जिसका क्रियान्वयन बेहतर करने कहा।उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से केंद्र शासन की जल जीवन स्कीम की समीक्षा करते हुए जिले में नल कनेक्शन के प्रगति की जानकारी ली। इसी प्रकार प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं रुके कार्यों की मौजूदा स्थिति को जानते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी सक्रियता से काम करें टीम भावना से कार्य करें। हर कार्य को बेहतर करें। जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here