नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में जन्मजात कटे होठ एवं कटे तालू के बच्चो के आपरेश्न हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर डॉ. सोनाक्षी मुद्रे द्वारा 8 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ऑपरेशन के लिए पंजीयन किया गया। इनमें 4 बच्चों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया और 4 बच्चों का फालोअप किया गया है। इन बच्चों को निशुल्क 108 वाहन द्वारा संस्था भेजा गया, उनमें इनमें सांईखेड़ा के प्रकाश पिता अर्जन कुशवाहा व प्रियांशी पिता प्रदीप मेहरा, करेली ब्लॉक के ग्राम पिपरहा के कार्तिक पिता रामजी नौरिया और नरसिंहपुर की नेहा पिता श्रीराम मेहरा के नाम शामिल है।
शिविर में आरबीएसके के नोडल डॉ. सुनील पटेल नोडल, डॉ. सीमा वर्मा, डॉ. राहुल चंद्रोल, डॉ. अमित सोनी, डॉ. गौरीस सोनी, श्री राकेश लोधी, श्री निखलेश साहू, अन्य चिकित्सक, स्टॉफ और नागरिक मौजूद थे।