जशपुरनगर : जिले में सुरक्षातंत्र को मजबूत करने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह की उपस्थिति में आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर और पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर. पी. चौहान, अपर कलेक्टर श्री आई. एल. ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एसडीओपी, तहसीलदार, समस्त थाना प्रभारी एवं सड़क सुरक्षा प्रभारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में सुरक्षातंत्र को मजबूत कर शांति व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु विभिन्न निर्देश दिए। जिसमें कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुसार जिले में शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस को प्रभावी समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे जिले में कोई भी घटना घटित होती है उसकी सूचना जल्द प्राप्त हो, जिसके लिए सभी अमलो को सजग रहकर कार्य करना है। घटना पर संवेदनशीलता से कार्य करना है। प्रशासन एवं पुलिस को प्रत्येक गतिविधि की जानकारी होनी चाहिये। जिसके लिए सूचना तंत्र मजबूत करने एवं आमजनों से परस्पर जुड़े रहने के निर्देश दिए हैं। जिससे उनका सहयोग प्रशासन व पुलिस को प्राप्त हो। उन्होंने राजस्व और पुलिस के अमलो को अपने दैनिक कार्यों के साथ ही शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं निरंतर मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई करें और वास्तविक घटनाओं से अवगत होकर छोटे स्तर पर निराकरण करें। एसडीएम, एसडीओपी तहसीलदार छोटे स्तर तक अर्थात ग्रामीण जन तक पहुंच बेहतर बनाएं जिससे सूचना समय पर उपलब्ध हो सके। सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक एवं अन्य संगठन निरंतर बैठक करें।
पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने आपसी समन्वय पर जोर देते हुए कहा है कि विपरीत परिस्थितियां निर्मित होती हैं। तत्काल सूचना देने कहा मामलों में हमेशा सजग रहें, समन्वय कर समाधान के बेहतर रास्ता निकालें। जिससे किसी को परेशानी ना हो, समय रहते आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करना सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कही भी दुर्घटना होती है वहा पुलिस तत्काल पहुंचे एवं आवश्यक कार्यवाही के साथ ही आमजन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था पहली प्राथमिकता है सभी संगठनों से बेहतर समन्वय बनाकर रखें। आपका सूचना, आपका सहयोग आवश्यक है जिससे जिले में शांति व्यवस्था बेहतर की जा सके। इसमें समाज के हर वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है। आपके सहयोग से चोर पकड़े जा रहे हैं जो कि आपके सूचना तंत्र का ही प्रमाण है। सभी संगठनों से बैठक करें। बेहतर नियंत्रण के लिए सभी का सहयोग एवं सूचना तंत्र मजबूत होना आवश्यक है।