*_ वशिष्ठ टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र नरसिंहपुर
_*
जिला नरसिंहपुर बरमान
*दिसंबर में ही सूख गई दीपेश्वर मंदिर के पास की जलधारा*
बरमान स्थित नर्मदा तट पर ठंड में ही दिख रहे गर्मी से भी बदत्तर हालात
अवैध खनन, प्रदूषण और प्रशासनिक उदासीनता प्रमुख कारण
कई घाटो पर कम हो गया नर्मदा का जल स्तर और घट रहे जलीय जीव
जीवनदायनी माँ नर्मदा के संरक्षण के लिये नर्मदा सेवा यात्रा भी रही औचित्यहीन
अवैध खनन के चलते अनेक सामाजिक संग़ठन के संरक्षण, संवर्धन और जल प्रवाह बढ़ाने के प्रयास भी हो रहे नाकाफी सिद्ध
प्रदूषण रोकने के प्रयास भी बोर्ड तक सीमित
लगातार घाटो पर अट रही गंदगी नही रुक रहा वाहनों का धुलना
*