मोदी सरकार ने सभी गरीब परिवारों को फ्री में एलपीजी कनेक्शन मुहैया करने के लिए उज्ज्वला
योजना के विस्तार के पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सरकार ने सभी गरीबों को उज्जवला योजना का लाभ देने का फैसला किया है। इसका लाभ लेने के लिए गरीब परिवार को 14 बिंदुओं का एक स्व घोषणापत्र देना होगा। उसमें यह बताना होगा कि उसके पास पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं है। साथ ही उसे अपना एक पहचान पत्र भी जमा कराना होगा।
उल्लेखनीय है कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की विभिन्न श्रेणियों के तहत अब तक करीब पांच करोड़ 86 लाख कनेक्शन दे चुकी है।