Home अपराध रोहतक के महम-लाखनमाजरा रोड पर बैंसी गांव के पास रविवार की रात...

रोहतक के महम-लाखनमाजरा रोड पर बैंसी गांव के पास रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों व सीआईए द्वितीय टीम के बीच मुठभेड़……

महम के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; तीन आरोपी गिरफ्तार, कार सवार युवकों ने की फायरिंग

70
0

सीआईए की टीम ने राजा वाली गोहर पर अजायब व भराण चौक के बीच नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। तभी तेज गति से एक कार आती दिखाई दी। चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस ने कार सवार तीन को दबोच लिया। तलाशी में जींद जिले के गांव करसौला निवासी पवन, प्रदीप व जुलाना निवासी आशीष के पास से पांच देसी पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद हुए। पवन उर्फ बादशाह के खिलाफ 16 केस दर्ज हैं, जबकि बाकी का भी पुराना रिकार्ड है। इस संबंध में महम थाने में केस दर्ज किया गया है। सीआईए दो प्रभारी आजाद सिंह ने बताया कि रविवार रात को गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कार में सवार होकर जींद के किरसौला निवासी पवन, प्रदीप अपने एक अन्य साथी के साथ भराण गांव की तरफ आ रहा है। सीआईए की टीम ने राजा वाली गोहर पर अजायब व भराण चौक के बीच नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। तभी तेज गति से एक कार आती दिखाई दी। चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने बचाव में तीन फायर किए। इसके बाद कार सवार बसाना गांव की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान किरसौला निवासी पवन, प्रदीप व जुलाना निवासी आशीष के पास 5 देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस मिले। महम थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालना, जानलेवा हमला करने व आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here