Home समस्या जयपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टल...

जयपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टल गया……….

जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार देर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

45
0

जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार देर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। वैसे तो यह एक आम बात है लेकिन सोमवार को कोलकाता जा रही फ्लाइट का बीच हवा में एक इंजन खराब होने की वजह यह लैंडिंग कराई गई। मामला इंडिगो की फ्लाइट 6ई-784 का है। फ्लाइट जयपुर से शाम 6:15 बजे कोलकाता जाती है लेकिन संचालन कारणों के चलते फ्लाइट लेट हुई और देर शाम 8:25 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जयपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टल गया। हवा में करीब 17000 फीट की ऊंचाई पर पायलट को विमान का एक इंजन फेल होने का पता लगा। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद कोलकाता जा रहे 160 यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल के अंदर भेज दिया गया। पायलट ने इसकी जानकारी एटीसी को दी और फ्लाइट को तुरंत जयपुर लौटाने का निर्णय लिया और जयपुर में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। हालांकि करीब एक घंटे बाद यात्रियों ने अन्य फ्लाइट से भेजे जाने की मांग की लेकिन रात के 11 बजे तक भी एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था नहीं की जा सकी। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही परेशानी का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here