भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। बता दें कि समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि, यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05721/05722 कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। इस मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्री इन विशेष ट्रेनों में गर्मी के दौरान यात्रा करने का लाभ उठा सकते हैं। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05722 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:25 बजे रवाना होगी और शनिवार को 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी थ्री टायर, स्लीपर क्लास व जनरल सीटिंग कोच होगा। गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी रेल मंडल के पीआरओ में देते हुए कहा कि 05560 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 27 अप्रैल (शनिवार) को रक्सौल से दोपहर 01:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 04:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं वापसी में 05559 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 28 अप्रैल (रविवार) को हावड़ा से रात 11:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 03:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।