Home राजनिति सांसद बनने की इच्छा जताई, भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह…..

सांसद बनने की इच्छा जताई, भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह…..

लोकसभा चुनाव में राजू सिंह ने कहा है कि वह कई बार से विधायक रह चुके हैं, ऐसे में उनकी भी इच्छा सांसद बनने की है।

100
0

लोकसभा चुनाव में राजू सिंह ने कहा है कि वह कई बार से विधायक रह चुके हैं, ऐसे में उनकी भी इच्छा सांसद बनने की है। हालांकि अब यह सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि गठबंधन से किसे मौका दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने की बात कही है। इसलिए क्षेत्र की जनता चाहती है कि बीजेपी खुद अपनी लड़ाई लड़े। इसीलिए विधायक राजू कुमार सिंह ने ये बयान दिया है, उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है, केंद्र अगर जिम्मेदारी देगा तो हम मैदान में उतरेंगे। तो वहीं, अलग-अलग सीटों को लेकर तमाम दावेदार सामने आने लगे हैं। वैशाली लोकसभा क्षेत्र को लेकर साहेबगंज से भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह ने अपनी दावेदारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से इसकी तैयारी कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की हॉट सीट माने जाने वाली वैशाली लोकसभा पर एलजेपी को झटका लग सकता है। उन्होंने कहा है कि हम तो कब से वैशाली से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, हमने तो चार बार से साहेबगंज का प्रतिनिधित्व भी किया है। गौरतलब है कि यहां से एलजेपी की सांसद वीणा देवी है और इस सीट पर भाजपा चाहती है कि वो अपने बूते पर चुनाव लड़े, जिससे एलजेपी के खाते वाली इस सीट का पत्ता कट सके। बता दें कि लोकसभा चुनाव में जहां अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं, ऐसे में इसको लेकर अब तमाम तरह की बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here