Home राजनिति छत्तीसगढ़ में लोक सभा चुनाव की सरगमिया तेज……

छत्तीसगढ़ में लोक सभा चुनाव की सरगमिया तेज……

छत्तीसगढ़ में लोक सभा चुनाव की 11 सीटे है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जोर आजमाइश कर रहे है

80
0

छत्तीसगढ़ में लोक सभा चुनाव की 11 सीटे है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जोर आजमाइश कर रहे है, क्योंकि कांग्रेस विधान सभा में बहुत बड़ी चोट खायी है। इसलिए वो अपना फुक-फुक कर पैर रख रही है। बड़ा मंथन कांग्रेस में चल रहा है कि, लोक सभा की सीटे अपने को पाना बहुत जरूरी है, पर बीजेपी द्वारा अपनी विधान सभा में जो घोषणा की थी उसको मोदी गारंटी के नाम से प्रचलित है। बीजेपी के दावेदारी पेश करने वाले कोरबा लोक सभा से  (1)    राजा रणविजय प्रताप जूदेव

 


(2)    कोरबा के पूर्व कलेक्टर आर0पी0 त्यागी भी दावेदारी पेश कर रहे है जो कि सोशल वर्कर है लोगों से जुड़े हुए है,

 

(3) बैकुण्ठपुर की दावेदारी पेश करने वाले रेवा यादव जो कि, बीजेपी पर समर्पित है। यह पूर्व से विधायक माननीय भईयालाल राजवाड़े जी से नजदीकी बनी हुई है, इनके द्वारा विधायक को चुनाव के दौरान पूरा-पूरा सहयोग किया गया, तो चान्स ज्यादा बनता है जबकि राजा रणविजय प्रताप जूदेव पूर्व में राज्य सभा सदस्य रह चुके है क्योंकि राज परिवार के नाते उनका पार्टी में वरचस्व है क्योंकि उनके परिवार में दिलीप सिंह जूदेव का भाजपा पर भागी रहने वाले उन्हीं के परिवार के है। इसलिए जवाब तगड़ा है आर0पी0 त्यागी जो कि कोरबा में कलेक्टर रह चुके है उनका भी आम जनता से जुड़ाव बना हुआ है। पार्टी इन लोगों में किसी को भी टिकट मिलता है तो कोरबा लोक सभा से जीतने की सम्भावना है पार्टी ने और किसी व्यक्ति को टिकट दिया तो पार्टी धोखा खा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here