नरसिंहपुर :- जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में रविवार 12 फरवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गई। विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव की विकास यात्राओं में जनप्रतिनिधियों ने 2 करोड़ 74 लाख रुपये लागत के कुल 30 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 49 लाख रुपये लागत के 23 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 1 करोड़ 25 लाख रुपये लागत के 7 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये। साथ ही गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 277 आवेदन स्वीकृत किये गये।
विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत 12 फरवरी को रूट क्रमांक 8 बौछार में ग्राम पंचायत बासनपानी से शुरू होकर और ग्राम पंचायत पिपरिया में सम्पन्न हुई। इस क्लस्टर में विकास यात्रा ग्राम पंचायत बासनपानी, बौछार, कापखेड़ा, ठेमी एवं पिपरिया के ग्रामों में पहुंची।