दमोह :- मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आज बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी ट्रेक से उतर गई। मालगाड़ी के कई डिब्बों के पहिये भी निकलकर पटरी पर बिखर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और ऑपेरशन शुरू किया। मौके पर रेलवे प्रशासन सहित स्थानीय पुलिस भी मौजूद है।
मवेशियों के टकराने से हादसा हुआ है। इस हादसे में आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। मौत के बाद मवेशी मालिक भी सामने नहीं आया। जानकारी के मुताबिक इस रूट की रेलवे ट्राफिक शाम तक बंद रह सकता है। हादसे के कारण सवारी सहित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को बदला जा सकता है। वहीं पैसेजर गाडि़यों में चलने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस रूट कोई भी गाड़ी निर्धारित समय पर पहुंच नहीं पाएगी। कई लोकट ट्रेनें कैंसिल भी हो सकता है।
वहीं मवेशी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज भी हो सकता है। क्योंकि पटरी पर चलने का अधिकार सवारी और मालगाड़ियों को है, मवेशियों को नहीं। मवेशी मालिक मवेशियों को खुले में छोड़ देते है जिससे वे पटरियों पर आ जाते हैं। पटरी पर मवेशियों के आने के कारण कई बार भी हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी मवेशी मालिक खुले में छोड़ देते हैं। इस मामले में स्थानीय रेलवे प्रशासन की भी लापरवाही सामने आती है। रेल प्रशासन पटरी किनारे बने खटालों पर कार्रवाई नहीं करती है।