Home अपराध निर्दयीय मां ने 6 माह के मासूम को पटका, मौके पर हुई...

निर्दयीय मां ने 6 माह के मासूम को पटका, मौके पर हुई मौत……

78
0

संभल :- उत्तर प्रदेश के संभल में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां निर्दयी मां ने अपने 6 माह के मासूम को पटक दिया. जिससे मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई. महिला ने मायके में ही ने बच्चे की हत्या की. घटना के बाद ससुराल वालों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

मामला बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का है. यहां मुहल्ला बरतन बाजार में रहने वाली रिचा यादव पत्नी कुलदीप यादव के 5 महीने की मासूम की बुधवार की रात मौत हो गई. महिला ने अपने मायके वालों को बच्चे के बेड से गिरकर मौत होने की सूचना दी

मायके वालों ने महिला की इस बात को सही मान लिया. लेकिन हरियाणा के मेवात नुहू जिले के नंदूकी मोहम्मदपुर अहीर गांव के रहने वाले पति कुलदीप पुत्र उदयवीर को सूचना दी गई तो उन्हें पत्नी की बातों पर विश्वास नहीं हुआ. ससुराल वाले गुरुवार की दोपहर को बहजोई पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी.

पति ने दावा है कि उनकी सास मंजू ने फोन पर बताया कि उनके मासूम बेटे को उनकी पत्नी ने ही पैर पकड़ कर बेड के कोने में दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. पति ने बताया कि 2021 में भी एक बेटे का जन्म हुआ था. के इस बेटे की 6 महीने बाद मौत हो गई और उसे भी जमीन पर पटक कर मार दिया, लेकिन उस दौरान पत्नी ने झूठ बोला और कहा कि बच्चा उसके हाथ से छूट गया और फर्श पर जा गिरा.

पिता ने बताया कि 13 अगस्त 2022 को फिर से दूसरे बेटे शिवांश को जन्म दिया. जिसके बाद अक्टूबर में उसके मायके वाले बच्चे के साथ उसे बहजोई लेकर आ गए. 18 जनवरी की रात को उसने 5 महीने के इस मासूम को भी मार दिया है.

मामले में पुलिस ने कहा कि बच्चे की मौत के बाद पत्नी ने बेड से गिरने का दावा किया है, लेकिन पति की तहरीर पर महिला के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here